KKR vs CSK: चेन्नई ने रोमांचक मुकाबले में कोलकाता को 2 विकेट से हराया, रविंद्र जडेजा ने खेली तूफानी पारी
IPL 2021, Match 38, CSK Vs KKR: चेन्नई की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. अब चेन्नई की टीम अंक तालिका में टॉप पर पहुंच गई है.
चेन्नई को आखिरी ओवर में जीत के लिए 4 रनों की दरकार थी. कोलकाता की तरफ से यह ओवर सुनील नरेन ने किया. इस ओवर की पहली गेंद पर सैम करन कैच आउट हो गए. उनके बाद बल्लेबाजी करने शार्दुल ठाकुर आए. ठाकुर ने ओवर की तीसरी गेंद पर 3 रन बटोर का टीम को लक्ष्य के बेहद करीब पहुंचाया. हालांकि पांचवीं गेंद पर सुनील नरेन ने रविंद्र जडेजा को 22 रनों के निजी स्कोर पर एलबीडब्ल्यू आउट कर दिया. मैच की आखिरी गेंद पर दीपक चाहर ने 1 रन लेकर टीम को जीत दिलाई. चेन्नई ने 20 ओवर में 8 विकेट खोकर 172 रनों का लक्ष्य हासिल कर लिया. टीम की जीत में रविंद्र जडेजा के 22 रनों का अहम योगदान रहा.
कोलकाता की तरफ से 19वां ओवर प्रसिद्ध कृष्णा कर रहे हैं. ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर रविंद्र जडेजा ने लगातार दो छक्के जड़कर टीम को जीत के करीब पहुंचा दिया है. इसके बाद पांचवीं गेंद पर जडेजा ने एक चौका लगा दिया. जडेजा ने आखिरी गेंद पर चौका लगाकर कोलकाता की उम्मीदों पर पानी फेर दिया. अब आखिरी ओवर में टीम को जीत के लिए सिर्फ 4 रनों की जरूरत है. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 168/6
चेन्नई के लिए वरुण चक्रवर्ती का ओवर काफी खतरनाक रहा. इस ओवर में पहले सुरेश रैना 11 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. ओवर की तीसरी गेंद पर चक्रवर्ती ने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर चेन्नई को छठवां झटका दिया है. फिलहाल क्रीज पर रविंद्र जडेजा और सैम करन मौजूद हैं. अब चेन्नई को 12 बॉल में जीत के लिए 26 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद स्कोर 146/6
लॉकी फर्ग्युसन ने इस ओवर में खराब गेंदबाजी करते हुए एक नो बॉल फेंकी. सुरेश रैना को फ्री हिट मिला, लेकिन वे उसका फायदा नहीं उठा पाए और केवल 1 रन मिला. फर्ग्युसन ने इस ओवर की चौथी गेंद पर मोइन अली को 32 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. चेन्नई के 4 विकेट गिर चुके हैं और बल्लेबाजी करने धोनी आए हैं. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 141/4
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वेंकटेश अय्यर को अटैक पर लगाया गया है. उन्होंने इस ओवर में उम्मीद से ज्यादा बेहतर गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. कोलकाता ने इस मैच में थोड़ी वापसी की है. अब चेन्नई को जीत के लिए 40 रनों की जरूरत है और उसके पास 7 विकेट शेष हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 132/3
सुनील नरेन ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर अंबाती रायुडू को 10 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब यह मैच काफी रोमांचक मोड़ पर आ गया है. बल्लेबाजी करने सुरेश रैना आए हैं. उन्होंने आते ही चौका जड़ दिया. इस ओवर से 12 रन आए. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 127/3
वरुण चक्रवर्ती अपना तीसरा ओवर करने आए हैं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए महज 3 रन दिए. अब चेन्नई की टीम को जीत के लिए 36 गेंदों में 57 रनों की जरूरत है. फिलहाल क्रिस्पर अंबाती रायुडू और मोइन अली हैं. 14 ओवर के बाद टीम का स्कोर 115/2
आंद्रे रसेल ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 6 रन दिए. अब चेन्नई को जीत के लिए 42 गेंदों में 60 रनों की जरूरत है. 13 ओवर के बाद टीम का स्कोर 112/2
प्रसिद्ध कृष्णा ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए फाफ डू प्लेसिस को 43 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने अंबाती रायडू आए हैं. दूसरे छोर पर मोइन अली खेल रहे हैं. 12 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 106/2
चेन्नई सुपर किंग्स लगातार मैच पर अपनी पकड़ मजबूत बनाने की कोशिश कर रही है. आंद्रे रसेल का यह ओवर काफी महंगा साबित हुआ. इसमें मोईन अली और फाफ डू प्लेसिस ने चौके लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 12 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 101/1
चेन्नई के दोनों बल्लेबाज काफी बढ़िया खेल रहे हैं. अब तक उन्होंने कई बड़े शॉट लगाए हैं और टीम को लगातार लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 68/0
सुनील नरेन अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उनके इस ओवर में गायकवाड़ ने लंबा छक्का जड़ दिया. इस वक्त डु प्लेसिस 31 और गायकवाड़ 31 रन बनाकर खेल रहे हैं. 7 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 63/0
चेन्नई के दोनों बल्लेबाज तेजी से टीम को लक्ष्य की तरफ ले जा रहे हैं. लॉकी फर्ग्युसन के इस ओवर में डू प्लेसिस ने 2 चौके लगाए. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की पार्टनरशिप हो चुकी है. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 52/0
अब गेंदबाजी के लिए सुनील नरेन को लगाया गया है. इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 40 के पार पहुंचाया. 5 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 42/0
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए वरुण चक्रवर्ती को अटैक पर लगाया गया है. फाफ डू प्लेसिस ने इस ओवर की तीसरी और चौथी गेंद पर लगातार दो चौके लगाए. चेन्नई को दोनों बल्लेबाजों ने अच्छी शुरुआत दी है. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 28/0
प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में फाफ डू प्लेसिस ने 2 चौके लगाकर टीम के स्कोर को आगे बढ़ाया. प्रसिद्ध कृष्णा के इस ओवर में 9 रन आए. 3 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 18/0
कोलकाता की तरफ से दूसरा ओवर लॉकी फर्ग्यूसन करने आए हैं. इस ओवर में दोनों खिलाड़ियों ने संभलकर बल्लेबाजी करते हुए 4 रन बटोरे. 2 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 9/0
172 रनों के टारगेट का पीछा करने चेन्नई की टीम मैदान पर उतर चुकी है. चेन्नई की तरफ से फाफ डू प्लेसिस और रुतुराज गायकवाड़ ने पारी की शुरुआत की है. कोलकाता की तरफ से पहला ओवर प्रसिद्ध कृष्णा ने किया. 1 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 5/0
चेन्नई की तरफ से आखिरी ओवर जोश हेजलवुड ने किया. इस ओवर में उन्होंने दिनेश कार्तिक को 26 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट कराकर पवेलियन भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर नीतीश राणा ने चौका लगाकर स्कोर 171 पर पहुंचाया. चेन्नई को 172 रनों का टारगेट मिला है. कोलकाता ने निर्धारित 20 ओवर में छह विकेट के नुकसान पर 171 रन बनाए.
चेन्नई की तरफ से सैम करन ने 19वां ओवर किया. ओवर की पहली गेंद पर दिनेश कार्तिक ने लंबा छक्का लगाया. इसके बाद दूसरी गेंद पर चौका लगाया. करन ने इस ओवर में एक वाइड बॉल फेंकी. ओवर की आखिरी गेंद पर कार्तिक ने चौका लगाया. सैम करन का यह ओवर भी काफी महंगा रहा. 19 ओवर के बाद स्कोर 158/5
दीपक चाहर के आखिरी ओवर में नीतीश राणा ने लगातार दो चौके जड़कर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. राणा 31 और कार्तिक 3 रन बनाकर खेल रहे हैं. 18 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 139/5
शार्दुल ठाकुर ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए कोलकाता की टीम को एक और झटका दिया है. उन्होंने अपने आखिरी ओवर की चौथी गेंद पर आंद्रे रसेल को 20 रनों के निजी स्कोर पर क्लीन बोल्ड कर दिया. कोलकाता की आधी टीम पवेलियन लौट चुकी है. अब बल्लेबाजी करने दिनेश कार्तिक आए हैं. 17 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 127/5
दीपक चाहर को गेंदबाजी पर लगाया गया है. अब तक उन्होंने काफी बढ़िया गेंदबाजी की है. इस ओवर में भी चाहर ने अपनी लय को बरकरार रखते हुए केवल 3 रन दिए. नीतीश राणा 17 और आंद्रे रसेल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 121/4
पारी का 15वां ओवर सैम करन लेकर आए हैं. करन का पिछला ओवर काफी महंगा रहा था. इस ओवर में आंद्रे रसेल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और एक छक्का लगाया. रसेल ने इस ओवर से 14 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 118/4
जोश हेजलवुड के इस ओवर में नीतीश राणा ने छक्का लगाकर टीम के स्कोर को 100 के पार पहुंचाया. यह ओवर कोलकाता के लिए काफी अच्छा रहा और दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे. 14 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 104/4
कोलकाता नाइट राइडर्स को बड़ा झटका लगा है. रविंद्र जडेजा ने राहुल त्रिपाठी को 45 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड कर पवेलियन भेज दिया. राहुल त्रिपाठी ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी करते हुए टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया, लेकिन वह अर्धशतक से चूक गए. अब बल्लेबाजी करने आंद्रे रसेल आए हैं. 13 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 93/4
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया है. दोनों बल्लेबाजों ने संभलकर खेलते हुए इस ओवर में 5 रन बटोरे. शार्दुल ने इस ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी की. 12 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 89/3
फिलहाल राहुल त्रिपाठी 43 रन बनाकर खेल रहे हैं और वह अर्धशतक के काफी करीब हैं. दूसरे छोर पर नीतीश राणा मौजूद हैं. रविंद्र जडेजा के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने छह सिंगल बटोरे. 11 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 84/3
जोश हेजलवुड ने अपने दूसरे ओवर की पहली गेंद पर कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन 8 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. हालांकि राहुल त्रिपाठी अब भी ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उन्होंने इस ओवर में एक चौका लगाया. 10 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 78/3
रविंद्र जडेजा अपना दूसरा ओवर करने आए हैं. उन्होंने पिछले ओवर में किफायती गेंदबाजी की थी. इस ओवर में उन्होंने 6 रन दिए. फिलहाल राहुल त्रिपाठी 33 और मोर्गन 8 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 70/2
एक बार फिर शार्दुल ठाकुर गेंदबाजी करने आए हैं. पिछले ओवर में उन्होंने बेहतरीन गेंदबाजी की थी. हालांकि इस ओवर की चौथी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस ओवर से बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 64/2
चेन्नई की तरफ से यह ओवर रविंद्र जडेजा करने आए. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. 2 विकेट गिरने के बाद कोलकाता के बल्लेबाज थोड़े दबाव में आ गए हैं. 7 ओवर के बाद स्कोर 55/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए शार्दुल ठाकुर को अटैक पर लगाया गया. उन्होंने ओवर की पहली ही गेंद पर वेंकटेश अय्यर को 18 रनों के निजी स्कोर पर धोनी के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. इस तरह कोलकाता के 2 विकेट गिर चुके हैं. बल्लेबाजी करने कप्तान इयोन मोर्गन आए हैं. इस ओवर में शार्दुल ने एक विकेट हासिल किया और कोई रन नहीं दिया. यह इस मैच का अब तक का बेहतरीन ओवर है. 6 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 50/2
राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर इस वक्त बेहद तेजी से बल्लेबाजी कर रहे हैं. जोश हेजलवुड के इस ओवर में अय्यर ने दो चौके जड़े. कोलकाता का स्कोर 5 ओवर के बाद 50/1
सैम करन के इस ओवर की दूसरी गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने शानदार चौका लगाया. इस ओवर में उन्होंने एक नो बॉल फेंकी और राहुल त्रिपाठी को फ्री हिट मिला. इसका त्रिपाठी ने पूरा फायदा उठाया और छक्का जड़ दिया. इस तरह कोलकाता का स्कोर 40 पर पहुंच चुका है. राहुल त्रिपाठी 20 और वेंकटेश अय्यर 9 रन बनाकर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद स्कोर 40/1
राहुल त्रिपाठी और वेंकटेश अय्यर इस वक्त अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. दोनों तेजी से रन बटोर रहे हैं. दीपक चाहर के दूसरे ओवर में अय्यर ने एक चौका जड़ दिया. इसके अलावा बल्लेबाजों ने तीन सिंगल बटोरे. 3 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 26/1
चेन्नई की तरफ से दूसरा ओवर सैम करन ने किया. उनके ओवर की पांचवीं गेंद पर राहुल त्रिपाठी ने चौका लगाया. कोलकाता का पहला विकेट जल्दी गिर गया है, लेकिन बल्लेबाज खुलकर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 19/1
कोलकाता नाइट राइडर्स की तरफ से शुभमन गिल और वेंकटेश अय्यर ने पारी की शुरुआत की. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. इस ओवर की आखिरी गेंद पर शुभमन गिल रन आउट हो गए. गिल ने 9 रनों का योगदान दिया. अब बल्लेबाजी करने राहुल त्रिपाठी आए हैं. 1 ओवर के बाद कोलकाता का स्कोर 11/1
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रविंद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), सैम करन, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
कोलकाता के कप्तान इयोन मोर्गन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया है. शेख जायद स्टेडियम में कोलकाता और चेन्नई के बीच खेला जाने वाला यह मुकाबला काफी दिलचस्प होने की उम्मीद है, क्योंकि दोनों ही टीमें इस वक्त बेहतरीन फॉर्म में हैं. चेन्नई फिलहाल 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है, जबकि कोलकाता 8 अंकों के साथ चौथे स्थान पर है.
बैकग्राउंड
KKR vs CSK: आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में आज चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) का मुकाबला कोलकाता नाइट राइडर्स (KKR) के साथ होगा. दोनों ही टीमों ने अपने पिछले दोनों मुकाबलों में शानदार प्रदर्शन करते हुए जीत हासिल की थी, ऐसे में यह मुकाबला रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. एमएस धोनी (MS Dhoni) की अगुवाई वाली सीएसके (CSK) 14 अंकों के साथ इस वक्त पॉइंट्स टेबल में दूसरे नंबर पर है. जबकि केकेआर 8 अंकों के साथ वह पॉइंट टेबल में चौथे स्थान पर है.
दोनों टीमों ने जीते पिछले दोनों मुकाबले
कोलकाता ने अपने पिछले दो मैचों में मुंबई इंडियंस (MI) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन किया था. दूसरी तरफ चेन्नई ने भी अपने पिछले दो मैचों में आरसीबी (RCB) और मुंबई (MI) के खिलाफ जीत दर्ज की. ऐसे में मुकाबला काफी कड़ा होने की उम्मीद है.
KKR vs CSK Head to Head ( केकेआर और सीएसके के हेड टू हेड आंकड़े)
दोनों टीमों के बीच अब तक कुल 25 मैच खेले गये हैं, जिसमें से 16 बार चेन्नई सुपर किंग्स ने जीत दर्ज की है. जबकि 9 बार केकेआर ने बाजी मारी है. पिछले रिकॉर्ड्स में चेन्नई सुपर किंग्स की टीम ज्यादा मजबूत नजर आ रही है, लेकिन जिस तरह से केकेआर पिछले मुकाबलों में खेली है, उससे कुछ भी परिणाम संभव है.
सीएसके (CSK) की संभावित प्लेइंग इलेवन
रुतुराज गायकवाड़, फाफ डु प्लेसिस, मोइन अली, सुरेश रैना, अंबाती रायुडू, रवींद्र जडेजा, एमएस धोनी (विकेटकीपर और कप्तान), सैम कुरेन, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर.
केकेआर (KKR) की संभावित प्लेइंग इलेवन
शुभमन गिल, वेंकटेश अय्यर, राहुल त्रिपाठी, नितीश राणा, इयोन मोर्गन (कप्तान), दिनेश कार्तिक (विकेटकीपर), आंद्रे रसेल, सुनील नरेन, लॉकी फर्ग्यूसन, वरुण चक्रवर्ती, प्रसिद्ध कृष्णा.
यह भी पढ़ेंः CSK vs KKR: जीत की हैट्रिक लगाने के लिए उतरेंगी चेन्नई और कोलकाता की टीमें, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
RCB vs MI: हार के सिलसिले को तोड़ना होगा बैंगलोर और मुंबई का मकसद, ऐसी हो सकती है प्लेइंग इलेवन
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -