DC vs CSK: चेन्नई ने दिल्ली को हराकर आईपीएल 2021 के फाइनल में बनाई जगह, गायकवाड़ और उथप्पा बने जीत के हीरो
IPL 2021 DC vs CSK, Qualifier 1: दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 173 रनों का टारगेट दिया था, जिसे चेन्नई की टीम ने 19.4 ओवर में 6 विकेट खोकर हासिल कर लिया.
चेन्नई की तरफ से रुतुराज गायकवाड़ ने सर्वाधिक 70 और रॉबिन उथप्पा ने 63 रनों की पारी खेली. कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने 6 गेंदों में 18 रन बनाकर चेन्नई सुपर किंग्स को 9वीं बार फाइनल में पहुंचा दिया.
चेन्नई सुपर किंग्स को जीत के लिए आखिरी ओवर में 13 रनों की जरूरत थी. यह ओवर टॉम करन ने किया. पहली गेंद पर मोइन अली आउट हो गए. इसके बाद कप्तान महेंद्र सिंह धोनी ने लगातार तीन चौके लगाकर चेन्नई को जीत दिला दी. दिल्ली ने पहले बल्लेबाजी करते हुए चेन्नई को 173 रनों का लक्ष्य दिया था, जैसे चेन्नई ने 2 गेंद शेष रहते हासिल कर लिया.
आवेश खान ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए पहली ही गेंद पर ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे रुतुराज गायकवाड़ को 70 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. उनका कैच अक्षर पटेल ने पकड़ा. अब बल्लेबाजी करने कप्तान महेंद्र सिंह धोनी आए हैं. ओवर की दूसरी गेंद पर मोइन अली ने चौका जड़ दिया. आखिरी गेंद पर महेंद्र सिंह धोनी ने छक्का जड़कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया. 19 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 160/5
एनरिक नॉर्खिया के इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने दो चौके जड़कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया है. चेन्नई को जीत के लिए आखिरी 12 गेंदों में 24 रनों की जरूरत है. फिलहाल क्रीज पर रुतुराज गायकवाड़ (70) और मोइन अली (11) हैं. 18 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 149/4
आवेश खान के इस ओवर से चेन्नई सुपर किंग्स की टीम को 9 रन मिले. रुतुराज गायकवाड़ 60 और मोइन अली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. दोनों बल्लेबाजों के सामने तेजी से रन बनाने की चुनौती है. 17 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 138/4
गेंदबाजी के लिए एनरिक नॉर्खिया आए. इस ओवर की पांचवीं गेंद पर मोइन अली ने चौका लगाया. इस वक्त चेन्नई की टीम संकट में फंस चुकी है और उसे इन दोनों बल्लेबाजों से काफी उम्मीदें हैं. 16 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 129/4
कैगिसो रबाडा के इस ओवर में अंबाती रायडू 1 रन बनाकर रन आउट हो गए. चेन्नई की टीम अब दबाव में आ गई है और दिल्ली ने अच्छी वापसी की है. रबाडा ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए.अब बल्लेबाजी करने मोइन अली आए हैं. दूसरे छोर पर गायकवाड़ मौजूद हैं. रबाडा ने इस ओवर में केवल 4 रन दिए. 15 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 121/4
टॉम करन ने इस ओवर की तीसरी गेंद पर रॉबिन उथप्पा को 63 रनों के निजी स्कोर पर श्रेयस अय्यर के हाथों कैच कराकर पवेलियन भेज दिया. इसके बाद गायकवाड़ ने पांचवीं गेंद पर 1 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ओवर की आखिरी गेंद पर शार्दुल ठाकुर बिना खाता खोले आउट हो गए. चेन्नई के अब 3 विकेट गिर चुके हैं और मैच काफी रोमांचक हो गया है. 14 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 117/3
आर अश्विन के इस ओवर की पहली गेंद पर रुतुराज ने सिंगल लेकर चेन्नई के स्कोर को 100 पर पहुंचा दिया. इसके बाद रॉबिन उथप्पा ने लगातार दो चौके लगाए. रॉबिन उथप्पा 62 और रुतुराज गायकवाड़ 46 रन बनाकर खेल रहे हैं. चेन्नई की स्थिति इस मैच में काफी मजबूत है. 13 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 111/1
कैगिसो रबाडा ने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी की और चेन्नई के बल्लेबाज कोई बड़ा शॉर्ट नहीं लगा पाए. रॉबिन उथप्पा को खेलने में कुछ परेशानी हुई और फिजियो मैदान पर आए. 12 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 99/1
अक्षर पटेल के इस ओवर में रुतुराज गायकवाड़ ने छक्का और चौका लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर से 13 रन बटोरे. 11 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 94/1
टॉम करन के इस ओवर की आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर रॉबिन उथप्पा ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. उन्होंने अब तक शानदार बल्लेबाजी की है और चेन्नई को मजबूत स्थिति में पहुंचा दिया है. 10 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 81/1
रविचंद्रन अश्विन के इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 7 रन बटोरे. फिलहाल चेन्नई ने मैच पर शिकंजा कस दिया है. दिल्ली को मैच में वापसी करने के लिए एक विकेट की जरूरत है. 9 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 75/1
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए टॉम करन को अटैक पर लगाया गया. करन के इस ओवर में चेन्नई के बल्लेबाज कोई बड़ा शॉट नहीं लगा पाए और केवल चार सिंगल ले सके. 8 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 68/1
अक्षर पटेल ने एक बार फिर बढ़िया गेंदबाजी करते हुए इस ओवर में केवल 5 सिंगल दिए. चेन्नई की टीम इस वक्त काफी अच्छी स्थिति में है और रॉबिन उथप्पा ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर रहे हैं. उथप्पा अपने अर्धशतक से केवल 8 रन दूर हैं. 7 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 64/1
आवेश खान के इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 2 चौके और 2 छक्के जड़ दिए. चेन्नई के लिए यह ओवर काफी बढ़िया रहा. दोनों बल्लेबाजों के बीच 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. उथप्पा 24 गेंदों में 40 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 59/1
इस बार गेंदबाजी के लिए अक्षर पटेल को लगाया गया. उन्होंने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और केवल 5 रन दिए. रॉबिन उथप्पा 20 और रुतुराज गायकवाड़ 16 रन बनाकर खेल रहे हैं. 5 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 39/1
कैगिसो रबाडा के इस ओवर की पहली गेंद पर गायकवाड़ ने छक्का जड़ दिया. इसके बाद दोनों बल्लेबाजों ने सिंगल बटोरे. ओवर की पांचवीं गेंद पर रॉबिन उथप्पा ने चौका लगा दिया. रबाडा का ओवर काफी महंगा रहा. 4 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 34/1
एनरिक नॉर्खिया ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. रॉबिन उथप्पा और रुतुराज गायकवाड़ पारी को संभालने की कोशिश कर रहे हैं. 3 ओवर के बाद चेन्नई सुपर किंग्स का स्कोर 20/1
दिल्ली की तरफ से दूसरा ओवर आवेश खान ने किया. इस ओवर में रॉबिन उथप्पा ने चौका लगाकर स्कोर को आगे बढ़ाया. इस ओवर से चेन्नई की टीम को 8 रन मिले. 2 ओवर के बाद सीएसके का स्कोर 16/1
173 रनों के टारगेट का पीछा करने उतरी चेन्नई की शुरुआत बेहद खराब रही. एनरिक नॉर्खिया ने पहले ओवर की चौथी गेंद पर फाफ डू प्लेसिस को 1 रन के निजी स्कोर पर बोल्ड कर दिया. अब बल्लेबाजी करने रॉबिन उथप्पा आए हैं. दूसरे छोर पर रुतुराज गायकवाड़ मौजूद हैं. 1 ओवर के बाद चेन्नई का स्कोर 8/1
चेन्नई की तरफ से आखिरी ओवर शार्दुल ठाकुर ने किया. इस ओवर में दिल्ली के बल्लेबाज केवल 8 रन ही बना सके. ऋषभ पंत ने आखिरी गेंद पर 2 रन लेकर अपना अर्धशतक पूरा किया. दिल्ली की टीम ने निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट खोकर 172 रन बनाए हैं. पृथ्वी शॉ ने सर्वाधिक 60 रन और ऋषभ पंत ने नाबाद 51 रनों की पारी खेली. चेन्नई की तरफ से जोश हेजलवुड ने 2 विकेट लिए. रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो और मोइन अली ने भी एक-एक विकेट हासिल किया.
चेन्नई की तरफ से 19वां ओवर ड्वेन ब्रावो ने किया. इस ओवर की शुरुआत ब्रावो ने वाइड के साथ की. पहली गेंद पर ऋषभ पंत ने छक्का लगा दिया. हालांकि ओवर की चौथी गेंद पर शिमरन हेटमायर 37 रनों के निजी स्कोर पर रविंद्र जडेजा को कैच दे बैठे. अब बल्लेबाजी करने टॉम करन आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान पंत 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. 19 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 164/5
जोश हेजलवुड अपना आखिरी ओवर करने आए. अपने पिछले 3 ओवरों में उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के दो बल्लेबाजों को पवेलियन भेजा था. हालांकि इस ओवर की शुरुआत हेटमायर ने चौका लगाकर की. फिर हेटमायर ने एक सिंगल लिया. तीसरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर स्कोर 150 पर पहुंचा दिया. इस ओवर से दिल्ली को 12 रन मिले. 18 ओवर के बाद स्कोर 153/4
ड्वेन ब्रावो के इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर ने चौका लगाया. इसी के साथ हेटमायर और पंत के बीच 50 रनों की साझेदारी पूरी हो गई. ओवर की आखिरी गेंद पर ऋषभ पंत ने चौका लगाकर स्कोर 140 के पार पहुंचा दिया. 17 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 141/4
शार्दुल ठाकुर के इस ओवर में ऋषभ पंत ने एक छक्का लगाया. इसके अलावा दोनों बल्लेबाजों ने कई सिंगल बटोरे. शार्दुल ने इस ओवर में कुछ अतिरिक्त रन भी दिए. दिल्ली के लिए यह ओवर अच्छा रहा. 16 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 128/4
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए चेन्नई ने ड्वेन ब्रावो को अटैक पर लगाया. ओवर की चौथी गेंद पर हेटमायर ने एक चौका लगाया. इसके अलावा बल्लेबाजों ने तीन सिंगल बटोरे. फिलहाल ऋषभ पंत 12 और हेटमायर 22 रन बनाकर खेल रहे हैं. 15 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 114/4
मोइन अली के इस ओवर की दूसरी गेंद पर हेटमायर ने छक्का लगाकर दिल्ली के स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने रनों की रफ्तार बढ़ा दी. 14 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 107/4
एक बार फिर दीपक चाहर को गेंदबाजी के लिए लगाया गया है. तेज शुरूआत मिलने के बाद दिल्ली के रनों की रफ्तार अब कम हो गई है. फिलहाल क्रीज पर ऋषभ पंत और शिमरन हेटमायर मौजूद हैं. दिल्ली की टीम अब दबाव में दिख रही है. 13 ओवर के बाद स्कोर 96/4
मोइन अली ने इस ओवर में कियाफती गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों को कोई भी बड़ा शॉट लगाने का मौका नहीं दिया. इस ओवर से दिल्ली को 7 रन मिले. 12 ओवर के बाद स्कोर 90/4
दिल्ली की टीम को बहुत बड़ा झटका लगा है. बेहतरीन लय में बल्लेबाजी कर रहे पृथ्वी 60 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. रविंद्र जडेजा ने दिल्ली को चौथा झटका दिया. अब बल्लेबाजी करने शिमरन हेटमायर आए हैं. दूसरे छोर पर कप्तान ऋषभ पंत मौजूद हैं. इस ओवर से दिल्ली को केवल 4 सिंगल मिले. 11 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 83/4
मोइन अली ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए अक्षर पटेल को 10 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने कप्तान ऋषभ पंत आए हैं. दूसरे छोर पर पृथ्वी शॉ 60 रन बनाकर खेल रहे हैं. 10 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 79/3
रविंद्र जडेजा के इस ओवर की दूसरी गेंद पर पृथ्वी शॉ ने चौका लगाकर अपना अर्धशतक पूरा किया. उन्होंने 27 गेंदों में फिफ्टी जड़ दी. इसके बाद ओवर की चौथी गेंद पर भी पृथ्वी ने एक चौका लगाया. 9 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 74/2
इस ओवर में मोइन अली गेंदबाजी करने आए. उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए दिल्ली के बल्लेबाजों पर लगाम लगाई और केवल चार सिंगल दिए. पृथ्वी शॉ 48 रनों के निजी स्कोर पर पहुंच चुके हैं और अर्धशतक से केवल 2 रन दूर हैं. 8 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 64/2
गेंदबाजी में बदलाव करते हुए रविंद्र जडेजा को अटैक पर लगाया गया. ओवर की चौथी गेंद पर अक्षर पटेल ने चौका जड़कर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 9 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 60/2
जोश हेजलवुड ने एक बार फिर बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दिल्ली की टीम को दूसरा झटका दे दिया. उन्होंने श्रेयस अय्यर को 1 रन के निजी स्कोर पर ऋतुराज गायकवाड के हाथों कैच करा दिया. अब बल्लेबाजी करने अक्षर पटेल आए हैं. पृथ्वी शॉ 43 रन बनाकर खेल रहे हैं. इस ओवर में हेजलवुड ने केवल 1 रन दिया और एक विकेट हासिल किया. 6 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 51/2
चेन्नई ने गेंदबाजी के लिए शार्दुल ठाकुर को लगाया. पृथ्वी शॉ ने एक बार फिर अपनी लय में बल्लेबाजी करते हुए इस ओवर में 2 छक्के जड़कर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. इस ओवर से दिल्ली की टीम को 14 रन मिले. 5 ओवर के बाद स्कोर 50/1
जोश हेजलवुड ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए दूसरी गेंद पर शिखर धवन को 7 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब बल्लेबाजी करने श्रेयस अय्यर आए हैं. दूसरे छोर पर तूफानी अंदाज में खेल रहे पृथ्वी शॉ मौजूद हैं. 4 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 36/1
दीपक चाहर के इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी करते हुए 4 चौके जड़ दिए. दिल्ली का स्कोर 30 के पार पहुंच गया है. इस वक्त दिल्ली की टीम काफी बढ़िया स्थिति में है. 3 ओवर के बाद दिल्ली का स्कोर 32/0
चेन्नई की तरफ से दूसरा ओवर जोश हेजलवुड ने किया. इस ओवर में पृथ्वी शॉ ने एक चौका और एक छक्का लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. इस ओवर से दिल्ली के बल्लेबाजों ने 12 रन बटोरे. दो ओवर के बाद स्कोर 15/0
आईपीएल 2021 के पहले क्वालीफायर मुकाबले में टॉस जीतकर चेन्नई ने पहले गेंदबाजी का फैसला किया था. दिल्ली की टीम पहले बल्लेबाजी कर रही है. पृथ्वी शॉ और शिखर धवन ने दिल्ली की पारी की शुरुआत की. चेन्नई की तरफ से पहला ओवर दीपक चाहर ने किया. इस ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की और 3 रन दिए. 1 ओवर के बाद दिल्ली कैपिटल्स का स्कोर 3/0
फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम करन, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान.
नमस्कार दोस्तों
ABP News के लाइव ब्लॉग में आपका स्वागत है. आईपीएल 2021 में आज दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में मैच खेला जाएगा. इस मैच को जीतने वाली टीम फाइनल में एंट्री कर जाएगी. इसके अलावा हारने वाली टीम को एलिमिनेटर मुकाबले के विजेता से भिड़ना होगा. मैच का टॉस 7 बजे होगा. आप मैच से जुड़े लाइव स्कोर और तमाम अपडेट्स के लिए हमारे साथ जुड़े रहें.
बैकग्राउंड
Delhi vs Chennai Qualifier 1: आईपीएल (IPL 2021) में आज दिल्ली कैपिटल्स (DC) और चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) के बीच पहला क्वालिफायर मुकाबला दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. इस मैच में चेन्नई के अनुभव और दिल्ली के युवा जोश के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिलेगी. जो टीम इस मैच को जीतेगी, वह सीधे आईपीएल के फाइनल में पहुंच जाएगी. इसके अलावा जो टीम इस मैच को हारेगी, उसे फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा. उस टीम का मुकाबला एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम से होगा.
धोनी की अगुवाई में चेन्नई की टीम पिछले सीजन के खराब प्रदर्शन को भुलाकर एक बार फिर प्लेऑफ में पहुंची है और वह आज का मैच जीत रिकॉर्ड 9वीं बार फाइनल में जगह बनाने की कोशिश करेगी. वहीं दिल्ली की टीम पिछले सीजन में पहली बार आईपीएल के फाइनल में जाकर हार गई थी. ऐसे में टीम दोबारा फाइनल में पहुंचने की कोशिश करेगी. दोनों ही टीमों में कई जबरदस्त खिलाड़ी हैं, जो मैच का रुख मोड़ने में सक्षम हैं.
DC vs CSK Head to Head (दिल्ली और चेन्नई के हेड टू हेड आंकड़े)
आईपीएल में अब तक दिल्ली कैपिटल्स और चेन्नई सुपर किंग्स के बीच कुल 25 मैच खेले गए हैं. इनमें चेन्नई की टीम ने 15 मुकाबलों में जीत हासिल की है, जबकि दिल्ली को 10 मैचों में जीत मिली है. इसके अलावा यूएई की बात करें तो दोनों ही टीमें यहां 4 बार आमने-सामने आई हैं. इसमें दिल्ली की टीम 3-1 के अंतर से आगे है. दिल्ली और चेन्नई के बीच इससे पहले दुबई में खेले गए दोनों मैचों में दिल्ली ने जीत हासिल की थी.
दिल्ली कैपिटल्स (DC) की प्लेइंग इलेवन
शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, श्रेयस अय्यर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), टॉम करन, शिमरन हेटमायर, अक्षर पटेल, आर अश्विन, कैगिसो रबाडा, एनरिक नॉर्खिया, आवेश खान.
चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) की प्लेइंग इलेवन
फाफ डू प्लेसिस, रुतुराज गायकवाड़, मोइन अली, रॉबिन उथप्पा, अंबाती रायुडू, महेंद्र सिंह धोनी (कप्तान और विकेटकीपर), रविंद्र जडेजा, ड्वेन ब्रावो, शार्दुल ठाकुर, दीपक चाहर, जोश हेजलवुड.
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -