IPL 2021 Playoffs: लीग मैचों के जबर्दस्त रोमांच के बाद आईपीएल 2021 अब अपने निर्णायक दौर में पहुंच गया है. कल से आईपीएल के प्लेऑफ मुकाबलों की शुरुआत होगी. कल चेन्नई सुपर किंग्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच पहला क्वॉलिफायर खेला जाएगा. दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में साढ़े सात बजे से एमएस धोनी और ऋषभ पंत की टीमें आपस में भिड़ेंगी. इस मैच की विजेता टीम जहां फाइनल में पहुंच जाएगी वहीं हारने वाली टीम को फाइनल में पहुंचने का एक और मौका मिलेगा.


आईपीएल प्लेऑफ में सोमवार को कप्तान विराट कोहली की आरसीबी और इयोन मोर्गन की केकेआर के बीच पहला एलिमिनेटर खेला जाएगा. इस मैच में हारने वाली टीम प्लेऑफ से बाहर हो जाएगी. वहीं विजेता टीम को फाइनल में पहुंचने के लिए एक और मुकाबला करना होगा. आरसीबी और केकेआर के बीच एलिमिनेटर मैच की विजेता टीम चेन्नई और दिल्ली के बीच कल होने वाले मैच में हारने वाली टीम से दूसरे क्वॉलिफायर में भिड़ेगी. टूर्नामेंट का फाइनल 15 अक्टूबर को खेला जाएगा.


पिछले साल प्लेऑफ में मिली थी दिल्ली और बैंगलोर को हार 


दिल्ली कैपिटल्स और बैंगलोर की टीमों ने पिछले साल यूएई में ही खेले गए आईपीएल सीजन के प्लेऑफ में भी जगह बनाई थी. दुबई में मुंबई और दिल्ली के बीच पहला क्वॉलिफायर खेला गया था. मुंबई की टीम ने 57 रनों से ये मुकाबला जीता था. इसके बाद बैंगलोर और हैदराबाद के बीच एलिमिनेटर मुकाबला खेला गया था. बैंगलोर की टीम 6 विकेट से ये मुकाबला हारकर टूर्नामेंट से बाहर हो गई थी.


इसके बाद हैदराबाद और दिल्ली के बीच दूसरा क्वॉलिफायर मुकाबला हुआ था. दिल्ली की टीम ने इस मैच में 17 रनों से जीत दर्ज कर मुंबई के खिलाफ फाइनल का टिकट हासिल किया था. हालांकि फाइनल में मुंबई ने 5 विकेट से जीत दर्ज कर दिल्ली का अपना पहला आईपीएल खिताब जीतने का ख्वाब तोड़ दिया. इस साल भी प्लेऑफ का हाल कुछ कुछ पिछले सीजन जैसा ही है. अब देखना होगा कि क्या इस बार दिल्ली और बैंगलोर में से कोई एक टीम आईपीएल का अपना पहला खिताब जीत पाती हैं कि नहीं.


यह भी पढ़ें 


RCB vs DC: आखिरी गेंद पर चाहिए थे पांच रन, केएस भरत ने छक्का लगाकर बैंगलोर को दिलाई जीत


IPL 2021 SRH vs MI: इशान और सूर्यकुमार के तूफानी अर्धशतक से मुंबई जीता, लेकिन प्ले ऑफ में नहीं मिली जगह