IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मुकाबलों में चेन्नई सुपर किंग्स का खराब प्रदर्शन जारी है. सीएसके को प्लेऑफ से पहले लगातार तीसरी हार का सामना करना पड़ा. टीम के कोच स्टीफन फ्लेमिंग ने हालांकि मिडिल ऑर्डर के खराब प्रदर्शन का बचाव किया और कहा कि चिंता की कोई बात नहीं है.
आईपीएल के यूएई शिफ्ट होने के बाद टीम के मिडिल ऑर्डर बल्लेबाज मोईन अली, महेंद्र सिंह धोनी और सुरेश रैना कोई बड़ी पारी नहीं खेल पाए हैं. अधिकतर मैचों में सीएसके को रुतुराज गायकवाड़ और फाफ डु प्लेसिस की सलामी जोड़ी और मिडिल ऑर्डर में रवींद्र जडेजा के बेहतरीन प्रदर्शन के चलते जीत मिली है.
फ्लेमिंग ने पंजाब किंग्स से मिली छह विकेट की हार के बावजूद अपने खिलाड़ियों का बचाव किया. उन्होंने कहा, ''आप अगर लगातार तीन मैच गंवा दो तो आपको चिंतित होना चाहिए. पहले बल्लेबाजी करते हुए विभिन्न स्थलों पर जाकर लक्ष्य देने के लिये स्कोर बनाने की कोशिश करना थोड़ा पेचीदा रहा है.''
कोच को टीम के पटरी पर आने की उम्मीद
फ्लेमिंग और सीएसके का साथ बेहद पुराना है. 2013 से फ्लेमिंग सीएसके के कोच की भूमिका निभा रहे हैं. उन्होंने कहा कि टीम का प्रदर्शन लगभग ऐसा ही रहा है. फ्लेमिंग ने कहा, ''मैं आगे के लिये ज्यादा चिंतित नहीं हूं क्योंकि यह बहुत जल्दी बदल सकता है. मेरा अनुभव है कि यह हमेशा से रहा है कि कुछ झटकों के बाद टीम पटरी पर आ जाती है.''
तीन हार से हालांकि सीएसके के प्लेऑफ में खेलने पर कोई असर नहीं पड़ा है. आईपीएल 14 में सीएसके का कैंपेन काफी कामयाब रहा है. सीएसके ने 14 में से 9 मुकाबले जीतकर ना सिर्फ प्लेऑफ में जगह पक्की कर चुकी है बल्कि वह प्वाइंट्स टेबल के टॉप टू में भी अपना स्थान बनाने में कामयाब रहा.
IPL 2021 Playoffs: केकेआर का प्लेऑफ में पहुंचना लगभग तय, मुंबई इंडियंस की होगी छुट्टी