IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग 2021 का फाइनल होने में अभी करीब 20 दिन का वक्त बाकी है लेकिन अब प्लेऑफ की तस्वीर साफ होती नज़र आ रही है. शनिवार को खेले गए डबल हैडर के बाद दिल्ली कैपिटल्स की टीम प्लेऑफ में जाने वाली पहली टीम बनी. इसके साथ ही पंजाब किंग्स से मिली हार के बाद सनराइजर्स हैदराबाद के लिए प्लेऑफ की राह बंद हो गई.


दिल्ली कैपिटल्स ने टूर्नामेंट में अपना शानदार प्रदर्शन जारी रखा है. शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स ने राजस्थान रॉयल्स को 33 रन से हराया. यह दिल्ली कैपिटल्स की आईपीएल के 14वें सीजन में 8वीं जीत रही और इसी के साथ वह प्वाइंट्स टेबल में 16 अंकों के साथ पहले स्थान पर काबिज हो गई. अभी तक आईपीएल के इतिहास में 16 प्वाइंट्स हासिल करने वाली सभी टीमों को प्लेऑफ में एंट्री मिली है.


वहीं सनराइजर्स हैदराबाद का खराब प्रदर्शन पंजाब किंग्स के खिलाफ भी जारी रहा. सनराइजर्स हैदराबाद को इस मुकाबले में पांच रन से हार का सामना करना पड़ा. सनराइजर्स हैदराबाद ने टूर्नामेंट में अब तक 9 मैच खेले हैं और यह उसकी आठवीं हार थी. सनराइजर्स हैदराबाद का नेट रन रेट भी काफी खराब है और वह प्लेऑफ की रेस से बाहर हो गई है.


सीएसके प्लेऑफ के करीब


पंजाब किंग्स हालांकि प्लेऑफ की रेस में बना रहने में कामयाब रहा. पंजाब किंग्स ने अपने 10वें मैच में चौथी जीत दर्ज की. पंजाब किंग्स को हालांकि प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी चारों मैच जीतने होंगे.


इनके अलावा चेन्नई सुपर किंग्स प्लेऑफ में जगह बनाने से सिर्फ एक जीत दूर है. आरसीबी को भी अभी कम से कम तीन मुकाबले और जीतने होंगे. केकेआर, मुंबई इंडियंस और राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अपने बाकी पांच में से चार मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी.


PBKS Vs SRH: हैदराबाद के खिलाफ जीत पर केएल राहुल बोले- हमें ऐसे करीबी मुकाबलों की आदत हो गई है