IPL 2021: केएल राहुल ने Orange Cap पर कब्जा रखा बरकरार, Points Table का सारा हाल जानें
IPL 2021: केएल राहुल ने ऑरेंज कैप पर कब्जा बरकरार रखा है. केकेआर की जीत से प्वाइंट्स टेबल के सारे समीकरण बदल गए हैं.
IPL 2021 Points Table Update: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के आखिरी लीग राउंड मुकाबले शुक्रवार को खेले जाने हैं. आखिरी दो मैचों से पहले ही हालांकि प्लेऑफ की स्थिति लगभग साफ हो चुकी है. गुरुवार को केकेआर ने राजस्थान रॉयल्स को 83 रन के बड़े अंतर से हराकर प्लेऑफ में अपनी जगह पक्की कर ली है. दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके और आरसीबी पहले से ही प्लेऑफ में पहुंच चुके हैं.
प्वाइंट्स टेबल की बात करें तो दिल्ली कैपिटल्स 13 मैचों में 20 अंक हासिल कर पहले पायदान पर बनी हुई है. सीएसके के 14 मैचों में 18 प्वाइंट्स हैं और वह दूसरे स्थान पर है. आरसीबी 16 प्वाइंट्स के साथ तीसरे स्थान पर है जबकि केकेआर ने 14 प्वाइंट्स के साथ चौथे स्थान पर कब्जा बरकरार रखा है.
पंजाब किंग्स की टीम 12 प्वाइंट्स के साथ पांचवें स्थान पर है और उसके प्लेऑफ में पहुंचने की संभावना खत्म हो चुकी है. पिछले दो साल से आईपीएल का खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस के लिए प्लेऑफ का रास्ता भी लगभग बंद हो चुका है. मुंबई इंडियंस 12 प्वाइंट्स के साथ छठे पायदान पर है. राजस्थान रॉयल्स 10 प्वाइंट्स के साथ सातवें और सनराइजर्स हैदराबाद 6 प्वाइंट्स के साथ टेबल में आखिरी स्थान पर है.
केएल राहुल सबसे आगे
गुरुवार को केएल राहुल ने सीएसके के खिलाफ 98 रन की नाबाद पारी खेली. केएल राहुल इस पारी की बदौलत ऑरेंज कैप की रेस में सबसे आगे निकल गए हैं. राहुल इस सीजन में 626 रन बनाने में कामयाब रहे. डु प्लेसिस 546 रन के साथ दूसरे और ऋतुराज गायकवाड़ 533 रन के साथ ऑरेंज कैप की रेस में तीसरे स्थान पर हैं.
पर्पल कैप की रेस में हर्षल पटेल बाकी गेंदबाजों की तुलना में काफी ज्यादा आगे हैं. हर्षल पटेल आईपीएल के 14वें सीजन में 29 विकेट अपने नाम कर चुके हैं. 22 विकेट के साथ आवेश खान दूसरे स्थान पर हैं, जबकि बुमराह ने अब तक 19 विकेट लिए हैं और वह तीसरे स्थान पर हैं.
युजवेंद्र चहल की गेंदबाजी से बेहद खुश हैं विराट कोहली, बदलाव के बारे में कही यह बात