IPL 2021 Points Table: टॉप पर बनी हुई है ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स, सीएसके की हालात है पतली
Indian Premier League 2021 Points Table: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अभी शुरुआती दौर में है. लेकिन आईपीएल में पहली बार टीम की कमान संभाल रहे ऋषभ पंत ने धमाकेदार अंदाज में शुरुआत की है. ऋषभ पंत की दिल्ली कैपिटल्स प्वाइंट्स टेबल में पहले पायदान पर है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के सीजन 14 का आगाज हुए तीन दिन हो चुके हैं. आईपीएल 14 में अब तक तीन मुकाबले खेले गए हैं. लेकिन पहले साल पहली बार फाइनल तक का सफर तय करने वाली दिल्ली कैपिटल्स ने प्वाइंट्स टेबल में अपना जलवा बरकरार रखा है. दिल्ली कैपिटल्स अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर पहले पायदान पर बनी हुई है. वहीं धोनी की चेन्नई सुपर किंग्स प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स, कोलकाता नाइटराइडर्स और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर तीनों ही टीमों ने आईपीएल 14 में अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है. लेकिन नेट रन रेट के मामले में दिल्ली कैपिटल्स की स्थिति फिलहाल बाकी टीमों के मुकाबले काफी अच्छी है. दिल्ली कैपिटल्स दो प्वाइंट्स और +0.779 के नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में पहले स्थान पर काबिज है.
सनराइजर्स हैदराबाद को 10 रन से मात देने वाली कोलकाता नाइटर्स भी प्वाइंट्स टेबल में दिल्ली से ज्यादा पीछे नहीं है. केकेआर दो प्वाइंट्स और +0.500 के नेट रन रेट के साथ दूसरे पायदान पर मौजूद है. रॉयल चैलेंजर्स के पास भी दो प्वाइंट हैं लेकिन नेट रन रेट +0.050 होने की वजह से वह तीसरे पायदान पर है.
आखिरी पायदान पर है सीएसके
पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स दो ऐसी टीमें हैं जिन्होंने अब तक आईपीएल के 14वें सीजन में अपने सफर का आगाज नहीं किया है. ये दोनों टीमों फिलहाल टेबल में चौथे और पांचवें पायदान पर हैं.
पिछले दो बार से खिताब जीतने वाली मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में छठे पायदान पर है. मुंबई इंडियंस का नेट रन रेट -0.050 है. सनराइजर्स हैदराबाद की टीम -0.500 की नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में सातवें पायदान पर हैं.
पिछले साल आईपीएल में निराशाजनक प्रदर्शन के बाद कम से कम पहले मैच के बाद चेन्नई सुपर किंग्स की किस्मत बदलती हुई नहीं दिख रही है. धोनी की टीम -0.779 के नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में आखिरी पायदान पर है.
IPL 2021: कप्तानी में डेब्यू करने के लिए तैयार हैं संजू सैमसन, लेकिन इसलिए बढ़ गई है मुश्किल