IPL 2021 Points Table: केकेआर और मुंबई इंडियंस के बीच खेले गए मुकाबले के बाद प्वाइंट्स टेबल में बड़ा उलटफेर देखने को मिला है. मुंबई इंडियंस के मात देने के बाद केकेआर की टॉप 4 में एंट्री हो गई है. मुंबई इंडियंस ना सिर्फ छठे स्थान पर पहुंच गई है बल्कि उसके प्लेऑफ में पहुंचने का रास्ता भी बेहद मुश्किल हो गया है. दिल्ली कैपिटल्स पहले की तरह टॉप पर बनी हुई है.
गुरुवार रात खेले गए मुकाबले में केकेआर ने मुंबई इंडियंस के खिलाफ धमाकेदार जीत दर्ज की. केकेआर की यह अब तक खेले गए 9 मैचों में चौथी जीत थी. केकेआर 8 प्वाइंट्स और +0.363 के नेट रन रेट के साथ प्वाइंट्स टेबल में चौथे स्थान पर पहुंच गई है. मुंबई इंडियंस ने भी 9 में से चार मुकाबले जीते हैं पर -0.310 नेट रन रेट होने की वजह से वह छठे स्थान पर है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम 14 प्वाइंट्स के साथ पहले पायदान पर है. दूसरे स्थान पर धोनी की सीएसके बनी हुई है. सीएसके अब तक खेले गए 8 में से 6 मुकाबले जीतने में कामयाब रही है और उसके पास 12 प्वाइंट्स हैं. आरसीबी 10 प्वाइंट्स के साथ टेबल में तीसरे स्थान पर है. राजस्थान रॉयल्स 8 प्वाइंट्स और मुंबई से बेहतर नेट रन रेट के आधार पर पांचवें स्थान पर है. पंजाब किंग्स और सनराइजर्स पहले की तरह ही सातवें-आठवें पायदान पर मौजूद हैं.
ऑरेंज-पर्पल कैप में कोई बदलाव नहीं
गुरुवार रात खेले गए मुकाबले के बाद ऑरेंज कैप और पर्पल कैप की स्थिति में कोई बदलाव नहीं हुई है. 421 रन बनाकर शिखर धवन ऑरेंज कैप होल्डर बने हुए हैं. 380 रन बनाने वाले केएल राहुल दूसरे स्थान पर बने हुए हैं. मयंक अग्रवाल 327 रन के साथ नंबर तीन पर मजबूती से डटे हुए हैं.
आरसीबी के तेज गेंदबाज हर्षल पटेल ने 8 मैचों में 17 विकेट हासिल किए हैं. हर्षल पटेल ने पर्पल कैप पर अपना कब्जा बरकरार रखा है. आवेश खान 14 विकेट लेकर दूसरे पायदान पर हैं, जबकि क्रिस मॉरिस भी 14 विकेट के साथ तीसरे नंबर पर जमे हुए हैं.
MI Vs KKR: Eoin Morgan बड़ी मुसीबत में फंसे, अब की बार भरना पड़ेगा डबल जुर्माना