KL Rahul Statement: आईपीएल (IPL 2021) का दूसरा चरण कुछ टीमों के लिए अच्छा रहा, तो कुछ टीमें प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए संघर्ष कर रही हैं. अगर बात पंजाब किंग्स (PBKS) की करें, तो टीम के लिए आईपीएल 2021 का सीजन काफी उतार चढ़ाव वाला रहा है. टीम के कुछ महत्वपूर्ण खिलाड़ी फॉर्म में नहीं रहे और अब प्लेऑफ में क्वालीफाई करने के लिए टीम को दूसरी टीमों के सहारे आगे बढ़ना है. हालांकि पंजाब के कप्तान केएल राहुल (KL Rahul) का मानना है कि इस सत्र में उनके कुछ घरेलू खिलाड़ियों ने अच्छा प्रदर्शन किया है, जो टीम के लिए पॉजिटिव संकेत है.
राहुल ने इन खिलाड़ियों की जमकर तारीफ की
पंजाब को रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ रविवार को छह विकेट से हार का सामना करना पड़ा, जिसके चलते टीम को अब प्लेऑफ में प्रवेश करने के लिए दूसरी टीमों पर निर्भर होना पड़ रहा है. राहुल ने मैच के बाद कहा, "युवा खिलाड़ियों का शानदार प्रदर्शन रहा, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह और हरप्रीत बरार ने इस सीजन में बढ़िया खेल दिखाया है." इसके अलावा राहुल ने शाहरुख खान की भी तारीफ की. राहुल ने कहा, "हमें ऐसे खिलाड़ी की दरकार थी जो पारी के आखिरी ओवर में 25-30 रन जुटा सके. शाहरुख ने यह हमारे लिया किया है और यह भविष्य के लिए एक पॉजिटिव साइन है."
पंजाब के बल्लेबाज क्रिस गेल ने खुद को आईपीएल 2021 से किया अलग
पंजाब के स्टार बल्लेबाज क्रिस गेल ने आईपीएल 2021 के सीजन से खुद को अलग कर लिया है. इसके बाद वे लगातार चर्चा में बने हुए हैं. इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने पंजाब किंग्स को निशाने पर लिया है. पीटरसन का मानना है कि पंजाब किंग्स ने आईपीएल के सबसे कामयाब बल्लेबाजों में से एक क्रिस गेल के साथ अच्छा व्यवहार नहीं किया. क्रिस गेल ने हालांकि खुद को आईपीएल को अलग करते हुए बायो बबल की परेशानी का हवाला दिया था. लेकिन पीटरसन का कहना है कि पंजाब किंग्स के खराब व्यवहार ने गेल को टीम से अलग होने पर मजबूर किया.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: तीन टीमें और स्पॉट एक, आईपीएल प्लेऑफ की रेस हुई दिलचस्प, जानें क्या कहते हैं आंकड़े