IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 का दूसरा हिस्सा शुरू होने से पहले पंजाब किंग्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. ऑस्ट्रेलिया के स्टार तेज गेंदबाज नाथन एलिस ने पंजाब किंग्स को ज्वाइन कर लिया है. एलिस टीम में झाय रिचर्डसन की जगह लेंगे. इसके अलावा पंजाब किंग्स में जल्द ही एक और बदलाव भी देखने को मिल सकता है. 


एलिस को ऑस्ट्रेलिया के उभरते हुए सितारे के रूप में देखा जा रहा है. एलिस को गुरुवार को जारी हुई ऑस्ट्रेलिया की टी 20 विश्व कप टीम में रिजर्व खिलाड़ी के तौर पर जगह दी गई थी. क्रिकेट डॉट कॉम डॉट एयू की रिपोर्ट के अनुसार, एलिस को आईपीएल की तीन फ्रेंचाइजी साथ रखना चाहती थी लेकिन पंजाब किंग्स आखिरकार एलिस के साथ कॉन्ट्रैक्ट साइन करने में कामयाब रही.


एलिस ने हाल ही में बांग्लादेश के खिलाफ तीसरे टी20 मैच से ऑस्ट्रेलिया के लिए डेब्यू किया था. उन्होंने महमुदुल्लाह, मेहदी हसन और मुस्ताफिजुर रहमान को आउट किया था और वह पहले क्रिकेटर बने थे जिसने टी 20 डेब्यू में हैट्रिक लिया है. एलिस, ब्रेट ली और एश्टन एगर के बाद तीसरे ऑस्ट्रेलियाई बने जिन्होंने टी 20 मुकाबले में हैट्रिक लेने का कारनामा किया है.


रिचर्डसन और मेरेडिथ हुए बाहर


ऑस्ट्रेलियाई खिलाड़ी झाय रिचर्डसन और रिले मेरेडिथ ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से के लिए खुद को उपलब्ध नहीं बताया है. किंग्स इलेवन पंजाब की ओर से दोनों खिलाड़ियों का रिप्लेसमेंट तलाशा जा रहा था. किंग्स इलेवन पंजाब के एक अधिकारी ने कहा कि नाथन एलिस को हमने टीम के साथ जोड़ लिया है. इसके साथ ही अधिकारी ने दावा किया कि कोच अनिल कुंबले एक या दो दिन में दूसरे खिलाड़ी को लेकर भी फैसला कर लेंगे.


बता दें कि आईपीएल सीजन 14 की शुरुआत 9 अप्रैल से हुई थी. लेकिन 2 मई को बायो बबल ब्रेक होने की वजह से लीग को स्थगित कर दिया गया. सीजन 14 के बाकी बचे 31 मैचों का आयोजन यूएई में अगले महीने से होने जा रहा है. 


IND vs ENG: लीड्स के हेडिंग्ले मैदान पर 19 साल बाद आमने-सामने होंगी भारत और इंग्लैंड की टीमें, जानें पिछले रिकॉर्ड्स