IPL 2021: Rahul Tewatia ने मानी अपनी गलती, वापसी को लेकर भी किया जोरदार दावा
IPL 2021: राहुल तेवतिया से राजस्थान रॉयल्स की टीम को काफी उम्मीदें थीं. लेकिन राहुल ने 14वें सीजन में बेहद निराश किया.
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे हिस्से की शुरुआत 19 सितंबर से होने जा रही है. राजस्थान रॉयल्स के स्टार खिलाड़ी राहुल तेवतिया की नज़रें अपना खोया हुआ फॉर्म हासिल करने पर हैं. राहुल तेवतिया ने स्वीकार किया है कि वह आईपीएल 14 के पहले हिस्से में उम्मीद के मुताबिक प्रदर्शन नहीं कर पाए.
यूएई में पिछले साल राहुल तेवतिया ने अपने प्रदर्शन से खूब सूर्खियां बंटोरी थीं. लेकिन आईपीएल 14 के शुरुआती सात मैचों में वह बुरी तरह से नाकाम साबित हुए. तेवतिया ने अब तक खेले गए 7 मैचों में सिर्फ 86 रन बना हैं. गेंद से भी तेवतिया ने निराश किया और वह सिर्फ दो विकेट ही हासिल कर पाए हैं.
आईपीएल 14 में राजस्थान रॉयल्स को तेवतिया से बड़ी उम्मीदें थीं. स्टार ऑलराउंडर ने कहा, ''मैं जानता हूं कि मेरा प्रदर्शन बल्लेबाजी और गेंदबाजी में मेरी उम्मीदों के मुताबिक अच्छा नहीं रहा था.''
उम्मीद के मुताबिक नहीं रहा राजस्थान का प्रदर्शन
राहुल तेवतिया ने हालांकि अपने प्रदर्शन में सुधार का दावा किया है. तेवतिया ने कहा, ''मैं संयुक्त अरब अमीरात में होने वाले बचे हुए चरण के अगले सात मैचों में अपने प्रदर्शन में सुधार करने का प्रयास करूंगा.''
राजस्थान की टीम 21 सितंबर को पंजाब किंग्स से खेलेगी. तेवतिया ने कहा, ''मैं शानदार प्रदर्शन करना चाहूंगा, सिर्फ एक ही मैच में नहीं बल्कि सभी सातों मैचों में. मैं सभी मैचों में उसी जज्बे से खेलना चाहूंगा.''
आईपीएल 14 के पहले हिस्से में राजस्थान रॉयल्स का प्रदर्शन भी ज्यादा बेहतर नहीं रहा है. टीम सात में से केवल तीन ही मैच जीत पाई है और प्वाइंट्स टेबल में पांचवें पायदान पर बनी हुई है. राजस्थान रॉयल्स को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए पांच मुकाबले और जीतने होंगे.
IPL 2021: यूएई में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ जुड़े डिलिवियर्स, मैक्सवेल को लेकर आया अपडेट