इंडियन प्रीमियर लीग का अगला सीजन अप्रैल-मई में खेला जाना है. लेकिन राजस्थान रॉयल्स आईपीएल के अलावा दूसरे विकल्पों पर भी विचार कर रही है. राजस्थान रायल्स के चैयरमैन रंजीत बरठाकुर ने बांग्लादेश में क्रिकेट एकेडमी खोलने के संकेत दिए हैं. राजस्थान रॉयल्स जल्द ही इस बात का आधिकारिक एलान भी कर सकती है.


राजस्थान रॉयल्स के कुछ सदस्य शेर-ए-बांग्ला स्टेडियम गए और उन्होंने वहां का ढांचा देखा. बरठाकुर ने कहा, "हम बांग्लादेश में राजस्थान की अकादमी खोलना चाहते हैं. इस बारे में अंतिम फैसले पर विचार चल रहा है लेकिन हम इस बारे में ध्यान से विचार कर रहे हैं. हम अपने स्काउट्स को जमीनी स्तर पर क्रिकटरों की खोज करने के लिए भेजना चाहते हैं, ताकि वे अपने कौशल को तैयार कर सकें, जिससे राजस्थान और बांग्लादेश क्रिकेट बोर्ड इन प्रतिभा और कौशल का उपयोग कर सके ."


रॉयल्स के चैयरमैन ने कहा, "मैं यहां देख रहा हूं कि क्रिकेट के लिए हमारे पास विनिमय कार्यक्रम कैसे हो सकते हैं. कोलकाता नाइट राइडर्स, चेन्नई सुपर किंग्स और मुंबई इंडियंस जैसी टीमों ने पिछले कुछ वर्षो में बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर दांव लगाया है और हमारी नजर भी बांग्लादेश के खिलाड़ियों पर पड़ रही है. ये खिलाड़ी कठिन स्थिति में खेलते हैं."


मुस्ताफिजुर पर नहीं है दबाव


उन्होंने इसके साथ ही कहा कि वह मुस्ताफिजुर रहमान को राष्ट्रीय टीम के बदले आईपीएल में खेलने के लिए दबाव देने के पक्ष में नहीं हैं. बता दें कि मुस्ताफिजुर पर राजस्थान की टीम ने इस सीजन के लिए एक करोड़ रुपये की कीमत खर्च कर दांव लगाया है.


राजस्थान रॉयल्स ने नए सीजन के लिए टीम में भी कई बदलाव किए हैं. सबसे अहम बदलाव कप्तान को लेकर है. राजस्थान रॉयल्स ने 14वें सीजन के लिए टीम की कमान संजू सैमसन के हाथों में दी है.


IND Vs ENG: दूसरे दिन रिषभ पंत और वॉशिंगटन सुंदर के नाम रहा, इंडिया बेहद ही मजबूत स्थिति में