IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आयोजन अप्रैल-मई में होना है. 20 जनवरी के पहले सभी फ्रेंचाइजी को उन खिलाड़ियों की लिस्ट बोर्ड को सौंपनी है जिन्हें वह इस सीजन के लिए अपनी टीम में नहीं रखना चाहते हैं. रिपोर्ट्स की मानें तो राजस्थान रॉयल्स अपने कप्तान स्टीव स्मिथ को रिलीज कर सकती है. इसके अलावा दावा किया जा रहा है कि संजू सैमसन को राजस्थान का नया कप्तान बनाया जा सकता है.


इंडियन प्रीमियर लीग के 13वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को कप्तान बनाया था. लेकिन स्मिथ का प्रदर्शन बेहद औसत रहा और वह टीम को प्लेऑफ में पहुंचाने में भी कामयाब नहीं हुआ. स्मिथ ने बल्ले से भी निराश किया और पूरे सीजन में सिर्फ तीन अर्धशतक लगाए.


राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को बॉल टेंपरिंग विवाद के बाद दोबारा से कप्तान बनाने का फैसला किया था. स्मिथ की अगुवाई में राजस्थान रॉयल्स पूरे सीजन के दौरान टीम बैंलेस बनाने से ही जूझती हुई नज़र आई.


टीम में होंगे कई बदलाव


राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में किसी भारतीय खिलाड़ी को ही कप्तान बनाना चाहती है. संजू सैमसन ने पिछले कुछ सालों में राजस्थान रॉयल्स के लिए अच्छा प्रदर्शन किया है इसलिए उनके कप्तान बनाए जाने की संभावना काफी अधिक है. संजू सैमसन फिलहाल सैयद मुश्ताक अली ट्रॉफी में केरल की टीम की अगुवाई कर रहे हैं.


राजस्थान रॉयल्स के पास जोस बटलर और बेन स्टोक्स जैसे शानदार खिलाड़ी भी हैं. चूंकि मैनेजमेंट भारतीय खिलाड़ी को ही अगुवाई सौंपना चाहते हैं इसलिए इन्हें बतौर प्लेयर ही 14वें सीजन में खेलना होगा. राजस्थान रॉयल्स इन दोनों ही खिलाड़ियों को रिटेन करेगी.


राजस्थान रॉयल्स की गेंदबाजी में 14वें सीजन में काफी बदलाव देखने को मिल सकते हैं. जोफ्रा आर्चर और कार्तिक त्यागी के अलावा इस सीजन में राजस्थान का कोई भी गेंदबाज छाप नहीं छोड़ पाया. जयदेव उनाकट और अंकित राजपूत की टीम से छुट्टी हो सकती है.


ICC Test Ranking: स्मिथ ने विराट कोहली को पछाड़ा, पुजारा-पंत को भी हुआ फायदा