IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में राजस्थान रॉयल्स की नज़रें दूसरी बार खिताब अपने नाम करने पर हैं. राजस्थान रॉयल्स ने अपनी तैयारियां तेज कर दी हैं. राजस्थान रॉयल्स ने बासरपारा स्टेडियम में राज्य क्रिकेट एकडेमी में सात से नौ मार्च तक तीन दिवसीय शिविर का आयोजन किया.


इस शिविर में रॉयल्स के मुख्य कोच जॉन ग्लॉस्टर, अनुकूलन कोच एटी राजामनि प्रभु और पूर्व क्रिकेटर स्टुअर्ट बिन्नी ने सात सत्रों का आयोजन किया. इस शिविर में सीनियर वर्ग के 32 एलीट खिलाड़ियों ने भाग लिया जिन्हें ग्लॉस्टर और प्रभु ने कोचिंग दी जबकि जूनियर स्तर के 22 खिलाड़ियों को बिन्नी ने खेल के गुर सिखाये.


राजस्थान की टीम में हुए हैं बड़े बदलाव


राजस्थान रॉयल्स ने 14वें सीजन के लिए टीम में बड़े बदलाव किए हैं. राजस्थान रॉयल्स इस सीजन में नए कप्तान के साथ मैदान में उतरेगा. राजस्थान ने टीम की कमान स्टीव स्मिथ की बजाए संजू सैमसन को सौंप दी है. संजू सैमसन पहली बार आईपीएल में टीम की अगुवाई करते हुए नज़र आएंगे. स्टीव स्मिथ को राजस्थान रॉयल्स ने रिलीज कर दिया था.


इसके अलावा राजस्थान रॉयल्स ने इस सीजन के लिए आईपीएल की सबसे महंगी बोली भी लगाई. 16.5 करोड़ रुपये की भारी कीमत खर्च कर राजस्थान रॉयल्स ने क्रिस मॉरिस को खरीदा है. मॉरिस तेज गेंदबाजी में जोफ्रा आर्चर का साथ देंगे.


इसके अलावा इस बार राजस्थान रॉयल्स की ओपनिंग जोड़ी में भी बदलाव देखने को मिलेगा. रॉबिन उथ्थपा को रिलीज किए जाने की वजह से राजस्थान रॉयल्स जोस बटलर के साथ युवा बल्लेबाज यशस्वी जासवाल को ओपनिंग का जिम्मा दे सकता है.


पाकिस्तान के पूर्व क्रिकेटर के बड़े बोल, पाकिस्तान के खिलाड़ियों को भारतीयों से बेहतर बताया