IPL 2021: Rajasthan Royals को खल रही है बटलर-स्टोक्स की कमी, बिगड़ गया है टीम का बैलेंस
IPL 2021: जोस बटलर और बेन स्टोक्स अलग-अलग कारणों की वजह से आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेल रहे. कुमार संगकारा ने दोनों खिलाड़ियों की कमी को स्वीकार किया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से में राजस्थान रॉयल्स की टीम स्टार खिलाड़ियों जोस बटलर और बेन स्टोक्स के बिना ही मैदान पर उतरने जा रही है. इन दोनों खिलाड़ियों ने आईपीएल 14 के दूसरे हिस्से में नहीं खेलने का फैसला किया है. राजस्थान रॉयल्स के क्रिकेट डायरेक्टर कुमार संगकारा ने स्वीकार किया है कि टीम को बटलर और स्टोक्स की कमी खलेगी.
स्टोक्स और बटलर के नहीं खेलने की वजह से राजस्थान रॉयल्स का टीम बैलेंस गड़बड़ हो गया है. संगकारा ने कहा, ''हमारे अहम खिलाड़ी के न होने से हमें टीम के बैलेंस को फिर से बनाना पर रहा है. अलग अलग कारणो से हमारे कुछ खिलाड़ी ने आईपीएल के दूसरे चरण में हिस्सा नहीं लेने का फैसला किया है जो कि समझा जा सकता है, पर हम ऐसे खिलाड़ी को टीम में लाना चाहते हैं जो न कि सिर्फ एक सीजन के लिए हमारे साथ बल्की हर सीजन में हमारे साथ रहे.''
पिछले कुछ सालों से जोफ्रा आर्चर आईपीएल में राजस्थान रॉयल्स के सबसे अहम गेंदबाज साबित हुए हैं. आर्चर चोट की वजह से इस सीजन का हिस्सा नहीं हैं. संगकारा ने कहा, ''आर्चर को अपनी चोट के चलते क्रिकेट से दूर हैं. हम चाहते हैं कि वह जल्दी ठीक हो जाएं. वह न केवल आरआर के लिए बल्कि आम तौर पर विश्व क्रिकेट में भी उनका प्रदर्शन शानदार रहा है. मुझे लगता है कि विश्व क्रिकेट में जोफ्रा आर्चर को जल्दी वापस आना चाहिए.''
नए खिलाड़ियों को बताया अच्छा विकल्प
राजस्थान रॉयल्स ने एविन लुईस, ओशेन थॉमस, ग्लेन फिलिप्स और तबरेज शम्सी को रिप्लेसमेंट के तौर पर शामिल किया है. संगकारा ने इन खिलाड़ियों को अच्छा विकल्प बताया है और कहा है कि ये क्रिकेटर राजस्थान रॉयल्स को नया टीम बैलेंस बनाने के लिए अच्छे साबित होंगे.
बता दें कि राजस्थान रॉयल्स की टीम ने अब तक आईपीएल 14 में 7 मुकाबले खेले हैं. इनमें से चार मुकाबलों में राजस्थान को जीत मिली है, जबकि तीन में हार का सामना करना पड़ा है.
IPL 2021: खिताब जीतने की प्रबल दावेदार है दिल्ली कैपिटल्स, पहले हाफ में ऐसा रहा था प्रदर्शन