(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
IPL 2021: प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए जंग हुई और तेज, मुश्किल में मुंबई इंडियंस
IPL 2021: चौथे स्पॉट के लिए चार टीमों के बीच कड़ी टक्कर देखने को मिल रही है. मुंबई इंडियंस हालांकि खराब नेट रन रेट की वजह से पिछड़ती नज़र आ रही है.
आईपीएल सीजन 14 के लीग राउंड के आखिरी दौर में बेहद रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रही हैं. देर रात खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा. इतना ही नहीं राजस्थान रॉयल्स की इस जीत से मुंबई इंडियंस और पंजाब किंग्स की मुश्किलें बढ़ गई हैं.
190 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने 15 गेंद शेष रहते शानदार लक्ष्य का पीछा किया. पावर-प्ले में राजस्थान ने 81 रन बनाकर शानदार शुरुआत की. यशस्वी ने सिर्फ 19 गेंद पर अपना अर्धशतक पूरा किया.
शिवम दुबे और संजू सैमसन ने 58 गेंदों में 89 रनों की पार्टरनशिप कर राजस्थान की जीत तय कर दी. चौथे नंबर पर भेजे गए दुबे ने नौवें ओवर में लॉन्ग-ऑन पर छक्का लगाकर रवींद्र जडेजा का स्वागत किया. उन्होंने अगले ओवर में मोईन अली को एक के बाद एक छक्के लगाकर अपनी पारी को आगे बढ़ाया.
चौथे स्पॉट के लिए तेज हुई जंग
दुबे ने 31 गेंद में अपना शतक पूरा किया. हालांकि सैमसन 16वें ओवर में ठाकुर की गेंद पर आउट हो गए, लेकिन राजस्थान लक्ष्य का पीछा करने की स्थिति में था. नवोदित ग्लेन फिलिप्स ने कुरेन को चौका और छक्का लगाया और उसके बाद मोइन अली की गेंद पर सिंगल के साथ राजस्थान को जीत दिला दी.
जीत का मतलब है कि राजस्थान के अब 12 मैचों में दस अंक हो गए हैं और वह अंक तालिका में मुंबई इंडियंस को पीछे छोड़कर छठे स्थान पर पहुंच गई है. पंजाब किंग्स को केकेआर के साथ अभी एक मैच खेलना है इसका मतलब है कि इन दोनों में से कोई एक टीम ही प्लेऑफ में पहुंच सकती है. आईपीएल 14 में प्लेऑफ के चौथे स्पॉट के लिए जंग काफी तेज हो गई है.
RR vs CSK: राजस्थान रॉयल्स ने चेन्नई सुपर किंग्स को हराकर रोमांचक की प्लेऑफ की रेस