IPL 2021, DC Vs RR: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन के शुरुआती राउंड में ही एक से बढ़कर एक रोमांचक मुकाबले देखने को मिल रहे हैं. गुरुवार को राजस्थान रॉयल्स और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आखिरी ओवर तक चले मुकाबले में कांटे की टक्कर देखने को मिली. नीलामी में 16.25 करोड़ रुपये में राजस्थान से जुड़े क्रिस मॉरिस ने अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करते हुए राजस्थान की झोली में नामुमकिन सी जीत डाल दी.


दिल्ली के दिए 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान की शुरुआत बेहद खराब रही. उसने 148 रनों के लक्ष्य का पीछा करते हुए एक समय 42 रनों पर पांच विकेट गंवा दिए थे लेकिन डेविड मिलर (62) और राहुल तेवतिया (19) ने किसी तरह स्कोर को 90 तक पहुंचाया. तेवतिया इसी स्कोर पर आउट हुए.


बढ़ते दबाव को मिलर भी नहीं खेल सके और 107 के कुल योग पर अवेश खान की गेंद पर दिल्ली के लिए डेब्यू कर रहे ललित यादव के हाथों लपके गए. मिलर ने 43 गेंदों पर सात चौके और दो छक्के लगाए.


मॉरिस ने आखिरी दो ओवर में जड़े चार छक्के


इसके बाद राजस्थान के 16 करोड़ी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस (नाबाद 36 रन, 18 गेंद, 4 छक्के) और दिल्ली को झंकझोरने वाले जयदेव उनादकट विकेट पर आए. इन दोनों पर टीम की नैया पार लगाने की बड़ी जिम्मेदारी थी. खासतौर पर मॉरिस पर जिन्हें राजस्थान ने आईपीएल इतिहास का सबसे महंगा खिलाड़ी बना दिया.


मॉरिस ने भी इस विश्वास को कायम रखते हुए अपनी टीम को पहली जीत दिलाई. उनादकट सात गेंदों पर एक छक्के की मदद से 11 रनों पर नाबाद लौटे. दिल्ली की ओर से आवेश खान को तीन जबकि रबाडा और वोक्स को दो-दो विकेट मिले.


इससे पहले, तेज गेंदबाज उनादकट (3/15) के नेतृत्व में गेंदबाजों के उम्दा प्रदर्शन से राजस्थान ने टॉस जीतकर पहले गेंदबाजी करते हुए दिल्ली को 147 रन पर रोक लिया. दिल्ली की टीम ने कप्तान ऋषभ पंत के 32 गेंदों पर नौ चौकों की मदद से 51 रन की पारी के दम पर 20 ओवर में आठ विकेट पर 147 रन बनाए.


यह दिल्ली की पहली हार है. उसने अपने पहले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स को सात विकेट से हराया दूसरी ओर, राजस्थान की यह पहली जीत है. उसे अपने पहले मैच में पंजाब किंग्स के हाथों अंतिम अंतिम गेंद तक खिंचे मुकाबले में चार रनों से हार मिली थी.


IPL 2021: चाहर ने साथी खिलाड़ी ब्रावो और करन के बारे में किया ये बड़ा खुलासा, जान चौंक जाएंगे आप