IPL 2021: आईपीएल में सनराईजर्स हैदराबाद की टीम में शामिल अफगानिस्तान के स्टार स्पिनर राशिद खान और ऑलराउंडर मोहम्मद नबी यूएई पहुंच गए हैं. आईपीएल प्रोटोकॉल के तहत ये दोनों ही खिलाड़ी फिलहाल क्वॉरंटीन हैं. सनराईजर्स हैदराबाद के टीम मैनेजमेंट के सूत्रों ने इस बात की पुष्टि की है. कहा है कि, यूएई में आईपीएल के दूसरे फेज के दौरान दोनों ही की मेंटल हेल्थ को ध्यान में रखते हुए उनका विशेष ख्याल रखा जाएगा जिससे कि वो टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें.
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही वहां स्थिति बेहद तनावपूर्ण बनी हुई है. अफगानिस्तान के वर्तमान हालात के चलते टीम के खिलाड़ियों पर मानसिक तौर पर अतिरिक्त दबाव बना हुआ है. खिलाड़ियों की मेंटल हेल्थ पर भी इसका असर पड़ा है. अफगानिस्तान के क्रिकेटरों की खराब मेंटल हेल्थ के चलते ही पाकिस्तान के साथ होने वाली 3 मैचों की वनडे सीरीज स्थगित हो गई थी.
राशिद और नबी हमारे परिवार का हिस्सा
ANI से बात करते हुए सनराईजर्स हैदराबाद की टीम मैनेजमेंट के सूत्रों ने बताया, "राशिद और नबी दोनों ही आईपीएल के लिए यूएई पहुंच चुके हैं और फिलहाल क्वॉरंटीन हैं. हमारे लिए ये दोनों ही केवल पेशेवर खिलाड़ी ही नहीं हैं बल्कि हमारे परिवार का हिस्सा हैं. हम केवल इस टूर्नामेंट में ही नहीं बल्कि हर समय उनका ख्याल रखेंगे. हम इस बात को सुनिश्चित करेंगे कि टूर्नामेंट के दौरान उनके ऊपर किसी तरह का मानसिक दबाव ना हो. हम उन्हें 'बेस्ट फ्रेम ऑफ माइंड' में रखने की कोशिश करेंगे. जिस से कि वो टीम के लिए अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर सकें."
राशिद ने दिया था अफगानिस्तान टीम की कप्तानी से इस्तीफा
यूएई और ओमान में अक्टूबर-नवंबर में खेले जाने वाले टी20 वर्ल्ड कप के लिए पिछले हफ्ते अफगानिस्तान की टीम का एलान किया गया था. दुनिया के नंबर वन स्पिन गेंदबाद राशिद खान ने टीम की घोषणा होने के कुछ घंटों बाद ही कप्तानी छोड़ने का फैसला किया था. जिसके बाद अफगानिस्तान क्रिकेट बोर्ड (ACB) ने उनकी जगह मोहम्मद नबी को टीम का कप्तान बनाया था.
राशिद ने ACB पर कई बे गंभीर आरोप भी लगाए थें. राशिद का कहना था कि टीम सिलेक्शन में उनकी राय नहीं ली गई. उन्होंने कहा था, ''मैं देश के लिए जिम्मेदार खिलाड़ी हूं. लेकिन टीम सिलेक्शन में मेरी राय नहीं ली गई है. मैं टीम की कप्तानी छोड़ रहा हूं. अफगानिस्तान के लिए खेलना मेरे लिए गर्व की बात है.''
बता दें कि अफगानिस्तान पर तालिबान के कब्जे के बाद से ही राशिद खान देश के भविष्य को लेकर बेहद चितिंत हैं. राशिद ने दुनिया के सभी देशों से इस मुश्किल वक्त में अफगानिस्तान के लोगों की मदद करने की अपील भी की थी.
यह भी पढ़ें
IPL 2021: वोक्स की जगह DC में शामिल हुआ ऑस्ट्रेलिया का ये धाकड़ गेंदबाज, टी20 का है स्पेशलिस्ट