IPL 2021: यूएई में आज से आईपीएल 2021 के दूसरे फेज की शुरुआत हो रही है. सभी टीमें कुछ दिनों पहले ही यहां पहुंच चुकी हैं और टूर्नामेंट के लिए ट्रेनिंग कर रही हैं. वहीं यहां पहुंची दिल्ली कैपिटल्स की टीम ने 17 सितंबर को अपने स्टार ऑफ स्पिनर रविचंद्रन अश्विन के 35वें बर्थडे का जश्न शानदार तरीके से मनाया. DC ने सोशल मीडिया पर अश्विन के बर्थडे सेलीब्रेशन का वीडियो भी पोस्ट किया जिसे टीम के फैंस काफी पसंद कर रहे हैं. इस वीडियो में टीम के अन्य खिलाड़ी अश्विन के चेहरे पर बारी बारी से केक लगाते नजर आ रहे हैं.

  


DC ने अश्विन के बर्थडे पर स्पेशल केक कटिंग सेरेमनी का आयोजन किया. यहां अश्विन के साथ टीम के सभी खिलाड़ियों और स्टाफ ने जमकर मस्ती भी की. अपने आधिकारिक ट्विटर हेंडल पर इस सेरेमनी का वीडियो पोस्ट करते हुए DC की टीम ने लिखा, "अपनी स्क्वॉड के साथ बर्थडे मनाना हमेशा ही मजेदार होता है. आज रविचंद्रन अश्विन को खूब सारा केक भी लगाया गया."


अश्विन के लिए खास बन गया है ये बर्थडे 


भारत के दिग्गज गेंदबाज अश्विन को हाल ही में आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में शामिल किया गया है. जिसके चलते इस साल का उनका बर्थडे पहले से ही खास बन चुका है. वर्ल्ड कप भी यूएई और ओमान में ही खेला जाना है इसलिए उसकी तैयरियों के लिहाज से ये आईपीएल अश्विन के लिए काफी मददगार साबित हो सकता है. अश्विन ने भारत के लिए आखिरी टी20 इंटरनेशनल मैच 2017 में खेला था. 


आईपीएल 2021 के पहले फेज की बात करें तो अश्विन गेंद से कुछ खास कमाल नहीं कर सके थें. उन्होंने पांच मैच खेलें थे लेकिन वो एक भी विकेट हासिल नहीं कर सके. इसके बाद परिवार के सदस्यों के कोरोना संक्रमित होने के चलते अश्विन आईपीएल से हट गए थे.   


पॉइंट्स टेबल में शीर्ष पर है दिल्ली की टीम 


कप्तान ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स की टीम 22 सितंबर को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ इस दूसरे फेज का अपना पहला मुकाबला खेलेगी. दिल्ली कैपिटल्स ने भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज के दौरान शानदार प्रदर्शन किया है. टीम इस साल खिताब की प्रबल दावेदार नजर आ रही है. भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान टीम ने आठ में से छह मैच में जीत हासिल की थी. पॉइंट्स टेबल में दिल्ली की टीम 12 अंकों के साथ शीर्ष स्थान पर काबिज है. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: आज से आईपीएल 14 का पार्ट-2 शुरू, MI की CSk से भिड़ंत, दुबई में शाम साढ़े 7 बजे शुरू होगा मैच


CSK vs MI: एमएस धोनी बनाम रोहित शर्मा, एक है चाणक्य तो दूसरा बीरबल, जानिए कौन है आईपीएल का बेहतर कप्तान?