IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में बुधवार को सनराइजर्स हैदराबाद और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के बीच मैच खेला गया था. इस मैच के बाद आरसीबी के कप्तान विराट कोहली निशाने पर हैं. रॉयल चेलेंजर बेंगलोर के कप्तान विराट कोहली को सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ हुए मुकाबले के दौरान आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन को दोषी पाया गया है.


सामने आई जानकारी के मुताबिक विराट कोहली को आईपीएल की आचार संहिता के उल्लंघन पर फटकार लगाई गई है. आईपीएल ने बयान जारी कर कहा, "कोहली ने आईपीएल की आचार संहिता के लेवल-1 के आरोप 2.2 को स्वीकार किया है. लेवल-1 के उल्लंघन पर मैच रेफरी का फैसला अंतिम होता है."


बुधवार को हैदराबाद के खिलाफ हुए मैच के दौरान कोहली 33 रन पर आउट हुए थे जिसके बाद उन्होंने इसका गुस्सा बेंगलोर के डगआउट में कुर्सी पर निकाला था. आउट होने के बाद टीम के डगआउट में पहुंचकर कोहली ने कुर्सी को हिट किया. उनका यह वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हुआ था.


आरसीबी को मिली दूसरी जीत


विराट कोहली की टीम के लिए हालांकि बुधवार का दिन काफी अच्छा रहा. सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 149 रन बनाए थे. एक वक्त पर आरसीबी की हार लगभग तय लग रही थी. लेकिन बेहद ही रोमांचक टक्कर में विराट कोहली की टीम को 6 रन से जीत मिली.


विराट कोहली की अगुवाई में आरसीबी ने अपने सफर का आगाज जीत के साथ किया है. आरसीबी ने अब तक चार प्वाइंट हासिल किए हैं और वह प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बनी हुई है.


RR vs DC: स्टोक्स के बाहर होने से राजस्थान को लगा है बड़ा झटका, जानिए उनकी जगह कौन हो सकता है टीम में शामिल