IPL 2021: रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (आरसीबी) को कल आईपीएल के दूसरे फेज के अपने पहले मुकाबले में केकेआर के हाथों शर्मनाक हार का सामना करना पड़ा. कोहली, डिविलियर्स और मैक्स्वेल जैसे वर्ल्ड क्लास प्लेयर्स के साथ खेल रही आरसीबी की टीम इस मैच में 92 रनों पर ही सिमट गई. जिसके बाद टीम के खिलाड़ियों में हताशा का माहौल था. हालांकि एक टीम प्लेयर और शानदार लीडर की तरह कोहली ने आगे बढ़कर एक बार फिर अपने खिलाड़ियों का हौसला बढ़ाया और उन्हें इस हार को भूलाकर आगे बढ़ने की सलाह दी. आरसीबी ने कप्तान कोहली और कोच माइक हेसन का ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को मोटिवेट करने का वीडियो अपने इंस्टाग्राम पर पोस्ट किया है.



आरसीबी के इस वीडियो में कप्तान कोहली केकेआर के खिलाफ हार के बाद ड्रेसिंग रूम में खिलाड़ियों को मोटिवेट करते नजर आ रहे हैं. कोहली ने टीम के खिलाड़ियों से कहा, "हमें जल्द से जल्द इस बात को स्वीकार कर लेना चाहिए और इस हार को भूल जाना चाहिए. इसका ये मतलब नहीं है कि हमें अगले मैच के बारे में नहीं सोचना है. बल्कि अगले मैच में हमें ज्यादा से ज्यादा जोश, जुनून और जीतने की भूख के साथ मैदान में उतरना चाहिए. हमें आगे वैसा ही क्रिकेट खेलना है जैसा हम टूर्नामेंट के पहले फेज के दौरान खेलते आए हैं." आरसीबी को अब 24 सितंबर को शारजाह में चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ अपना अगला मुकाबला खेलना है.  


किसी ना किसी स्टेज पर हार का भी सामना करना होता है 


साथ ही में कोहली ने टीम के साथियों से कहा, "हमें बस इस बात को समझने की जरुरत है कि, टूर्नामेंट में किसी ना किसी स्टेज पर हमें इस तरह की हार का सामना करना पड़ेगा. इस बात को लेकर कोई जायज कारण नहीं मिलता कि हमें हार को लेकर अलग अलग से रिएक्ट करना पड़े. अगर हमें इस टूर्नामेंट को जीतना है तो हमें खुद को संतुलन में रखने की जरुरत है."


आरसीबी का नेट रन रेट सबसे खराब 


कल की हार के बाद पॉइंट्स टेबल में भले ही आरसीबी अभी भी तीसरे पायदान पर मौजूद हो लेकिन उसका रनरेट लीग की सभी आठ टीमों में से सबसे ज्यादा खराब है. प्लेऑफ की रेस में ये अहम फ़ैक्टर साबित हो सकता है. बता दें कि पिछले दो आईपीएल में प्लेऑफ का आखिरी स्पॉट नेट रन रेट के आधार पर ही तय हुआ है. 


यह भी पढ़ें 


PAK v NZ: विवादों के बीच अगले साल पाकिस्तान दौरे पर वनडे सीरीज खेल सकती है न्यूजीलैंड की टीम


यौन उत्पीड़न के मामलों को लेकर BCCI सख्त, भारतीय क्रिकेटर भी आएंगे POSH पॉलिसी के दायरे में