RCB vs PBKS: आरसीबी ने रोमांचक मुकाबले में पंजाब को 6 रन से हराया, युजवेंद्र चहल ने चटकाए 3 विकेट

IPL 2021, RCB vs PBKS: आरसीबी ने इस मैच में पंजाब को हराकर प्लेऑफ की राह आसान बना ली है. दूसरी तरफ पंजाब के लिए प्लेऑफ में जगह बनाना काफी मुश्किल हो गया है.

एबीपी न्यूज़ Last Updated: 03 Oct 2021 07:45 PM
ऐसा रहा मैच का रोमांच

आरसीबी ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. आरसीबी ने पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और मोइसिस हेनरिक्स ने तीन-तीन विकेट हासिल किए. इसके जवाब में पंजाब की टीम 20 ओवर में 6 विकेट खोकर महज 158 रन बना सकी. युजवेंद्र चहल ने 3 विकेट, जॉर्ज गार्टन और शाहबाज अहमद ने एक-एक विकेट लिया. 

आरसीबी ने पंजाब को हराकर प्लेऑफ की राह आसान की

पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए 19 रनों की जरूरत थी. आखिरी ओवर हर्षल पटेल ने किया और पहली ही गेंद पर शाहरुख खान को 16 रनों के निजी स्कोर पर आउट कर दिया. हरप्रीत बरार और मोइसिस हेनरिक्स काफी संघर्ष के बाद भी  आखिरी ओवर में 12 रन बना सके. 165 रनों के टारगेट का पीछा करते हुए पंजाब की टीम निर्धारित 20 ओवर में 6 विकेट खोकर 158 रन बना सकी. इस तरह आरसीबी ने यह मैच 6 रन से जीत लिया. 

पंजाब को आखिरी ओवर में जीत के लिए बनाने होंगे 19 रन

आरसीबी की तरफ से 19वां ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. ओवर की तीसरी गेंद पर शाहरुख खान ने चौका लगाया. पंजाब को इस मैच को जीतने के लिए तेजी से रन बनाने होंगे. सिराज में इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 8 रन दिए. 19 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 146/5

पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत

हर्षल पटेल के इस ओवर की पांचवीं गेंद पर शाहरुख खान ने लंबा छक्का जड़कर मैच को बेहद रोमांचक बना दिया है. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 10 रन बटोरे. अब पंजाब को जीत के लिए 12 गेंदों में 27 रनों की जरूरत है. 18 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 138/5

पंजाब की आधी टीम पवेलियन लौटी, मार्करम भी हुए आउट

जॉर्ज गार्टन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए एडन मार्करम को 20 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन की राह दिखा दी. पंजाब के 8 विकेट गिर चुके हैं और मैच बेहद रोमांचक मोड़ पर पहुंच गया है. पंजाब को अब जीत के लिए 37 रनों की जरूरत है. 17 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 128/5

पंजाब के 4 विकेट गिरे, मयंक अग्रवाल और सरफराज खान को चहल ने किया आउट

युजवेंद्र चहल ने इस ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल को 57 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने सरफराज खान को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. चहल का यह तीसरा विकेट था. बल्लेबाजी करने शाहरुख खान आए हैं. 16 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 121/4

पंजाब का स्कोर 110 के पार

मोहम्मद सिराज के इस ओवर में मयंक अग्रवाल और एडन मार्करम ने चौके लगाकर टीम का स्कोर आगे बढ़ाया. सिराज के इस ओवर से पंजाब को 11 रन मिले. 15 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 113/2

जॉर्ज गार्टन की बढ़िया गेंदबाजी, इस ओवर में दिए सिर्फ 2 रन

जॉर्ज गार्टन ने इस ओवर में बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 रन दिए. अब पंजाब को जीत के लिए 63 रनों की जरूरत है. 14 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 102/2

मयंक अग्रवाल ने जड़ा अर्धशतक, निकोलस पूरन 3 रन बनाकर आउट

युजवेंद्र चहल के ओवर की तीसरी गेंद पर 3 रन लेकर मयंक अग्रवाल ने अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर चहल ने निकोलस पूरन को 3 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. पंजाब के 2 विकेट गिर चुके हैं, लेकिन अब भी मैच में पंजाब की स्थिति मजबूत है. 13 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 100/2

पंजाब ने मैच पर पकड़ मजबूत की, स्कोर 100 के करीब

एक बार फिर हर्षल पटेल को गेंदबाजी पर लगाया गया है. उन्होंने इसको ओवर में भी बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 2 सिंगल दिए. 12 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 94/1

पंजाब का पहला विकेट गिरा, केएल राहुल 39 रन बनाकर आउट

शाहबाज अहमद के इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने शानदार छक्का लगाया. हालांकि ओवर की पांचवीं गेंद पर केएल राहुल को 39 रनों के निजी स्कोर पर कैच आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने निकोलस पूरन आए हैं. 11 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 92/1

महंगा रहा चहल का यह ओवर, अग्रवाल ने लगाए 2 चौके

युजवेंद्र चहल के इस ओवर में मयंक अग्रवाल ने दो चौके लगाए. पंजाब के दोनों बल्लेबाज अच्छी फॉर्म में नजर आ रहे हैं. फिलहाल आरसीबी को विकेट की जरूरत है. 10 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 81/0

शाहबाज अहमद की किफायती गेंदबाजी, इस ओवर में 5 रन दिए

शाहबाज अहमद अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 5 रन दिए. केएल राहुल 37 और मयंक अग्रवाल 30 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 72/0

पंजाब का स्कोर 65 के पार

अब गेंदबाजी के लिए डेन क्रिश्चियन को लगाया गया. ओवर की दूसरी गेंद पर मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया. ओवर की आखिरी गेंद पर भी मयंक अग्रवाल ने चौका लगाया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 11 रन बटोरे. 8 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 67/0

पंजाब किंग्स का स्कोर 50 के पार

युजवेंद्र चहल के इस ओवर की पहली गेंद पर केएल राहुल ने सिंगल लेकर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचाया. दोनों बल्लेबाजों ने इस ओवर में 7 रन बटोरे. 7 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 56/0

पावरप्ले में पंजाब किंग्स ने बिना विकेट खोए 49 रन बनाए

इस ओवर में गेंदबाजी करने हर्षल पटेल आए. उन्होंने पिछले मैच में शानदार गेंदबाजी करते हुए सुर्खियां बटोरी थीं. इस ओवर में उन्होंने किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 रन दिए. केएल राहुल 26 और मयंक अग्रवाल 19 रन बनाकर खेल रहे हैं. 6 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 49/0

महंगा रहा शाहबाज अहमद का यह ओवर

शाहबाज अहमद के इस ओवर में केएल राहुल ने छक्का और मयंक अग्रवाल ने चौका लगाकर टीम के स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. 5 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 46/0

पंजाब किंग्स का स्कोर 30 के पार

जॉर्ज गार्टन के इस ओवर की शुरुआत मयंक अग्रवाल ने छक्का लगाकर की. गार्टन ने इस ओवर में नो बॉल फेंकी और केएल राहुल को फ्री हिट मिला. हालांकि राहुल उसका फायदा नहीं उठा पाए और केवल 1 रन ले सके. इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 14 रन बटोरे. 4 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 33/0

राहुल ने बढ़ाई रनों की रफ्तार

मोहम्मद सिराज के इस ओवर में केएल राहुल ने पहली गेंद पर चौका और चौथी गेंद पर छक्का लगाया. इस ओवर से पंजाब को 12 रन मिले. 3 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 19/0

जॉर्ज गार्टन की बढ़िया गेंदबाजी, इस ओवर में 4 रन दिए

आरसीबी की तरफ से दूसरा ओवर जॉर्ज गार्टन ने किया. उन्होंने इस ओवर में बढ़िया गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. फिलहाल पंजाब के बल्लेबाज संभलकर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद पंजाब का स्कोर 7/0

केएल राहुल और मयंक अग्रवाल क्रीज पर उतरे

165 रनों के टारगेट का पीछा करने के लिए पंजाब किंग्स की तरफ से केएल राहुल और मयंक अग्रवाल मैदान पर आ चुके हैं. आरसीबी की तरफ से पहला ओवर मोहम्मद सिराज ने किया. 1 ओवर के बाद पंजाब किंग्स का स्कोर 3/0

कैसा रहा पहली पारी का रोमांच

बैंगलोर की तरफ से ग्लेन मैक्सवेल ने सर्वाधिक 57 रनों का योगदान दिया. उनके अलावा देवदत्त पडिकल ने 40 रन, विराट कोहली ने 25 रन और एबी डिविलियर्स ने 23 रन बनाए. डेन क्रिश्चियन और जॉर्ज गार्टन बिना खाता खोले आउट हुए. पंजाब की तरफ से मोहम्मद शमी और मोइसिस हेनरिक्स ने 3-3 विकेट चटकाए. 

आखिरी ओवर में शमी ने चटकाए 3 विकेट, 20 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 164/7

पंजाब की तरफ से आखिरी ओवर मोहम्मद शमी ने किया. उन्होंने दूसरी गेंद पर ग्लेन मैक्सवेल को 57 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. ओवर की तीसरी गेंद पर शाहबाज अहमद ने छक्का जड़ दिया. चौथी गेंद पर शाहबाज 8 रनों के निजी स्कोर पर बोल्ड हो गए. पांचवीं गेंद पर शमी ने जॉर्ज गार्टन को बिना खाता खोले पवेलियन भेज दिया. ओवर की आखिरी गेंद पर 1 रन मिला. इस तरह बैंगलोर ने निर्धारित 20 ओवर में 7 विकेट खोकर 164 रन बना लिए. 

बैंगलोर का चौथा विकेट गिरा, एबी डिविलियर्स 23 रन बनाकर आउट, स्कोर 150 के पार

अर्शदीप सिंह के इस ओवर की पहली गेंद पर डिविलियर्स ने लंबा छक्का जड़ दिया. हालांकि दूसरी गेंद पर डिविलियर्स 23 रनों के निजी स्कोर पर रन आउट हो गए. अब बल्लेबाजी करने शाहबाज अहमद आए हैं. इस ओवर में बैंगलोर के 150 रन पूरे हो गए. ओवर की आखिरी गेंद पर मैक्सवेल ने चौका लगा दिया. 19 ओवर के बाद स्कोर 156/4

ग्लेन मैक्सवेल ने जड़ा अर्धशतक

रवि बिश्नोई के इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने एक चौका लगाया. इसके बाद एक सिंगल लेकर अपना अर्धशतक पूरा कर लिया. मैक्सवेल तूफानी अंदाज में बल्लेबाजी कर रहे हैं. 18 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 140/3

मैक्सवेल और डिविलियर्स के बीच 50 रनों की साझेदारी

मैक्सवेल और डिविलियर्स तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. दोनों के बीच अब तक 50 रनों की साझेदारी हो चुकी है. मोहम्मद शमी के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने बड़े शॉट्स लगाते हुए 17 रन बटोरे. 17 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 132/3

बैंगलोर का स्कोर 115 पर पहुंचा

हेनरिक्स के इस ओवर में दोनों बल्लेबाजों को रनों के लिए संघर्ष करना पड़ा. हेनरिक्स ने बढ़िया गेंदबाजी करते हुए अपने आखिरी ओवर में 6 रन दिए. मैक्सवेल 37 और डिविलियर्स 6 रन बनाकर खेल रहे हैं. 16 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 115/3

बैंगलोर का स्कोर 100 के पार

रवि बिश्नोई के इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के लगाकर स्कोर को 100 के पार पहुंचा दिया है. मैक्सवेल आज तूफानी बल्लेबाजी कर रहे हैं. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 16 रन बटोरे. 15 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 109/3

हेनरिक्स की बढ़िया गेंदबाजी, इस ओवर से केवल 4 रन दिए

मोइसिस हेनरिक्स ने अपने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए. अब तक उन्होंने शानदार गेंदबाजी करते हुए तीन विकेट चटकाए हैं. क्रीज पर मैक्सवेल और डिविलियर्स मौजूद हैं. 14 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 93/3

मैक्सवेल ने इस ओवर में लगाए दो छक्के, दोनों बल्लेबाजों ने बटोरे 16 रन

हरप्रीत बरार गेंदबाजी करने आए हैं. उनके इस ओवर में ग्लेन मैक्सवेल ने दो छक्के लगाकर स्कोर को तेजी से आगे बढ़ाया. मैक्सवेल इस वक्त 18 रन बनाकर खेल रहे हैं. 13 ओवर के बाद बैंगलोर का स्कोर 89/3

हेनरिक्स ने देवदत्त पडिकल को भी भेजा पवेलियन, बैंगलोर के तीन विकेट गिरे

मोइसिस हेनरिक्स अपना दूसरा ओवर करने आए. इस ओवर की चौथी गेंद पर उन्होंने बैंगलोर के सेट बल्लेबाज देवदत्त पडिकल को 40 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. अब तक हेनरिक्स 3 विकेट चटका चुके हैं. अब बल्लेबाजी करने एबी डिविलियर्स आए हैं. दूसरे छोर पर ग्लेन मैक्सवेल मौजूद हैं. 12 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 73/3

हरप्रीत बरार की शानदार गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम के दो विकेट गिरने के बाद बल्लेबाज दबाव में आ गए हैं. हरप्रीत बरार ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी की और केवल 2 रन दिए. 11 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 71/2

हेनरिक्स का डबल अटैक, विराट कोहली और डेन क्रिष्चियन को भेजा पवेलियन

मोइसिस हेनरिक्स को गेंदबाजी के लिए लगाया गया और उन्होंने पहले ही ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए चौथी गेंद पर विराट कोहली को 25 रनों के निजी स्कोर पर पवेलियन भेज दिया. कोहली के बाद बल्लेबाजी करने आए डेन क्रिश्चियन को हेनरिक्स ने बिना खाता खोले आउट कर बैंगलोर को दो झटके दे दिए. अब बल्लेबाजी करने मैक्सवेल आए हैं. 10 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 69/2

कोहली ने छक्का जड़कर स्कोर को 65 के पार पहुंचाया

हरप्रीत बरार को एक बार फिर गेंदबाजी पर लगाया गया. पिछले ओवर में उन्होंने बढ़िया गेंदबाजी की थी. हालांकि इस ओवर की पांचवीं गेंद पर विराट कोहली ने लंबा छक्का जड़कर स्कोर को आगे बढ़ाया. कोहली 25 और पडिकल 37 रन बनाकर खेल रहे हैं. 9 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 67/0

बिना विकेट खोए आरसीबी ने 60 रन बनाए

रवि बिश्नोई के इस ओवर की पहली गेंद पर देवदत्त पडिकल खेल रहे थे और जब गेंद विकेटकीपर केएल राहुल के हाथों में पहुंची, तो उन्होंने कैच आउट की अपील करते हुए रिव्यू लिया. हालांकि फाइनल डिसीजन नॉट आउट रहा. बिश्नोई ने इस ओवर में किफायती गेंदबाजी करते हुए 3 रन दिए. 8 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 60/0

हरप्रीत बरार की बढ़िया गेंदबाजी, ओवर में केवल 2 रन दिए

गेंदबाजी के लिए हरप्रीत बरार को लगाा गया है. बरार ने इस ओवर में शानदार गेंदबाजी करते हुए केवल 2 सिंगल दिए. 7 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 57/0

बैंगलोर ने पावरप्ले में बिना विकेट खोए 55 रन बनाए

बैंगलोर का स्कोर 50 के पार, आक्रामक अंदाज में खेल रहे कोहली और पडिकल

अर्शदीप सिंह के इस ओवर की शुरुआत देवदत्त पडिकल ने छक्का लगाकर की. इसके बाद बल्लेबाजों ने दो सिंगल लेकर टीम के स्कोर को 50 पर पहुंचा दिया. ओवर की पांचवीं गेंद पर पडिकल ने चौका लगा दिया. इस ओवर से दोनों बल्लेबाजों ने 13 रन बटोरे. 6 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 55/0

शमी के इस ओवर से मिले 8 रन

एक बार फिर मोहम्मद शमी को लगाया गया है. इस ओवर की चौथी गेंद पर विराट कोहली ने चौका लगाकर स्कोर को 40 के पार पहुंचा दिया. शमी के इस ओवर से कुल 8 रन मिले. 5 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 42/0

बैंगलोर का स्कोर 30 के पार

रवि बिश्नोई को गेंदबाजी के लिए लगाया गया. उनके इस ओवर में पडिकल ने तूफानी बल्लेबाजी करते हुए दो चौके जड़ दिए. देवदत्त पडिकल 22 और कोहली 10 रन बनाकर खेल रहे हैं. 4 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 34/0

अर्शदीप सिंह का ओवर रहा महंगा, पडिकल ने जड़ा छक्का और चौका

गेंदबाजी में बदलाव करते हुए अर्शदीप सिंह को अटैक पर लगाया गया, हालांकि उनके ओवर की पहली गेंद पर पडिकल ने छक्का लगाया. इसकी अगली गेंद पर चौका जड़ दिया. दोनों बल्लेबाज अच्छी लय में नजर आ रहे हैं. अर्शदीप सिंह का यह ओवर काफी महंगा रहा. 3 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 24/0

संभलकर खेल रहे दोनों बल्लेबाज

दूसरा ओवर मोहम्मद शमी ने किया. विराट कोहली और पडिकल ने इस ओवर से 6 रन बटोरे. दोनों बल्लेबाज काफी संभलकर खेल रहे हैं. 2 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 11/0

कप्तान कोहली और देवदत्त पडिकल बल्लेबाजी के लिए मैदान पर उतरे

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की तरफ से कप्तान विराट कोहली और देवदत्त पडिकल ने पारी की शुरुआत की. पंजाब की तरफ से पहला ओवर एडन मार्करम ने किया. पहले ओवर में दोनों बल्लेबाजों ने 5 रन बटोरे. 1 ओवर के बाद आरसीबी का स्कोर 5/0

पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग इलेवन

केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, एसएन खान, शाहरुख खान, एम हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेइंग इलेवन

विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिकल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.

रॉय चैलेंजर्स बैंगलोर ने टॉस जीता, पहले बल्लेबाजी करने का लिया फैसला

बैकग्राउंड

IPL 2021, Match 48, Sharjah Cricket Stadium: आईपीएल (IPL 2021) में आज पंजाब किंग्‍स (PBKS) का मुकाबला रॉयल चैलेंजर्स बैगलोर (RCB) के साथ होगा. यह मुकाबला शारजाह स्टेडियम में खेला जाएगा. दोनों ही टीमों को अगर प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखना है, तो उन्हें यह मैच जीतना होगा. फिलहाल पंजाब की टीम के 10 अंक हैं और वह पॉइंट्स टेबल में पांचवें नंबर पर है. आरसीबी 14 अंकों के साथ पॉइंट्स टेबल में तीसरे नंबर पर है. हालांकि बैंगलोर ने भी अभी तक प्‍लेऑफ में अपनी जगह पक्‍की नहीं है. दोनों ही टीमों में कई बेहतरीन खिलाड़ी हैं, जिसकी वजह से यह मुकाबला हाईवोल्टेज होने की पूरी उम्मीद है.


पंजाब किंग्‍स (PBKS) और आरसीबी (RCB) के हेड टू हेड आंकड़े (PBKS vs RCB Head to Head)
पंजाब किंग्‍स (PBKS) और रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की टीमें अब तक आईपीएल में कुल 27 बार आमने सामने आई हैं. इनमें से 12 मैचों में बैंगलोर को जीत मिली है, जबकि 15 मैचों में पंजाब ने बाजी मारी. इस सीजन हुए दोनों टीमों के बीच पिछले मुकाबले में पंजाब किंग्स ने जीत हासिल की थी. दोनों ही टीमों में कई विश्वस्तरीय खिलाड़ी हैं, ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की पूरी उम्मीद है. 


रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर (RCB) की प्लेइंग इलेवन
विराट कोहली (कप्तान), देवदत्त पडिक्कल, श्रीकर भरत (विकेटकीपर), ग्लेन मैक्सवेल, एबी डिविलियर्स, डेनियल क्रिश्चियन, जॉर्ज गार्टन, शाहबाज अहमद, हर्षल पटेल, मोहम्मद सिराज, युजवेंद्र चहल.


पंजाब किंग्स (PBKS) की प्लेइंग इलेवन
केएल राहुल (कप्तान और विकेटकीपर), मयंक अग्रवाल, एडम मार्करम, निकोलस पूरन, एसएन खान, शाहरुख खान, एम हेनरिक्स, हरप्रीत बरार, मोहम्मद शमी, रवि बिश्नोई, अर्शदीप सिंह.

- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -

TRENDING NOW

© Copyright@2024.ABP Network Private Limited. All rights reserved.