IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन अभी अपने शुरुआती दौर में है, लेकिन हर दिन बेहद ही रोमांचक मैच होने का सिलसिला बढ़ता जा रहा है. बुधवार को बेहद ही रोमांचक मुकाबले में विराट कोहली की आरसीबी ने लगभग हारी हुई बाजी को अपने नाम कर लिया. आरसीबी ने सनराइजर्स हैदराबाद को 6 रन से हराकर टूर्नामेंट में अपनी लगातार दूसरी जीत दर्ज की है. 


हैदराबाद ने अच्छी गेंदबाजी करते हुए रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर को 20 ओवर में 149 रन पर रोक दिया था. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए डेविड वार्नर और मनीष पांडी की अच्छी पारियों की बदौलत हैदराबाद की जीत लगभग तय हो चुकी थी. लेकिन इन दोनों खिलाड़ियों के आउट होने के बाद विराट कोहली की टीम ने शानदार वापसी और हैदराबाद को 20 ओवर में 143 रन पर ही रोक दिया. इस तरह से आरसीबी ने 2009 के बाद पहली बार आईपीएल के एक सीजन के अपने पहले दो मैचों में जीत दर्ज करने में कामयाबी हासिल की. 


150 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए वार्नर ने 54 रन की शानदार पारी खेली, जबकि मनीष पांडे ने 38 रन बनाकर उनका अच्छा साथ दिया. इन दोनों ने दूसरे विकेट के लिए बहुमूल्य 83 रनों की साझेदारी की. वार्नर का विकेट 96 के कुल योग पर गिरा. वार्नर को काइल जेमिसन ने डेनियर क्रिस्टीयन के हाथों कैच कराया.


हैदराबाद को जीत के लिए 24 गेंदों पर 35 रनों की जरूरत थी.17वां ओवर लेकर आए शाहबाज अहमद ने बेयरस्टो को पहली ही गेंद पर आउट कर हैदराबाद की मुश्किलें बढ़ा दीं. वह यही नहीं रुके और अगली गेंद पर पांडेय को भी चलता कर हैदराबाद को और मुश्किल में डाल दिया. आखिरी में हैदराबाद की टीम लक्ष्य से 6 रन दूर रह गई.


मैक्सवेल ने खेली शानदार पारी


इससे पहले, बेंगलोर ने इस मैच में टॉस हारकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में आठ विकेट पर 149 रन बनाए. बेंगलोर की ओर से ग्लैन मैक्सवेल ने 41 गेंदों पर पांच चौकों और तीन छक्कों की मदद से 59 रन और कप्तान विराट कोहली ने 29 गेंदों पर चार चौकों की मदद से 33 रन बनाए. मैक्सवेल को अपनी इस शानदार फिफ्टी के लिए मैन ऑफ द मैच का अवॉर्ड भी दिया गया.


हैदराबाद की ओर से जेसन होल्डर ने तीन विकेट और राशिद खान ने दो विकेट लिए जबकि भवनेश्वर कुमार, शाहबाज नदीम और टी. नटराजन ने एक-एक विकेट लिया.


Video: सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली का दिखा गुस्सा, बैट से कुर्सी गिराते आए नजर