IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग का 14वां सीजन 9 अप्रैल से शुरू होने जा रहा है. 14वें सीजन की शुरुआत से पहले पंजाब किंग्स की टीम को बड़ी राहत मिली है. स्टार तेज गेंदबाज मोहम्मद शमी पूरी तरह से फिट हैं और वह जल्द ही मैदान पर वापस लौटने वाले हैं. रिपोर्ट्स के मुताबिक शमी पिछले कुछ सप्ताह से गेंदबाजी का अभ्यास कर रहे हैं और उन्होंने नेशनल क्रिकेट अकादमी में अपनी मैच फिटनेस पर काम करना भी शुरू कर दिया है.
रिपोर्ट्स में दावा किया गया है कि एक हफ्ते के अंदर मोहम्मद शमी मैदान पर लौटने के लिए फिट हो जाएंगे. बता दें कि शमी 19 दिसंबर से ही क्रिकेट से दूर हैं. शमी को एडिलेड में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ पहले टेस्ट मैच के तीसरे दिन चोट लग गई थी. शमी को पैट कमिंस की गेंद लग गई थी और वह उन्हें स्वदेश लौटना पड़ा था. ऐसा माना जा रहा था कि शमी चार से छह सप्ताह में चोट से उबर जाएंगे, लेकिन इंग्लैंड के खिलाफ चार मैचों की टेस्ट सीरीज से पहले भी उन्हें फिट नहीं माना गया.
शमी को लेकर उत्साहित हैं अनिल कुंबले
पंजाब किंग्स के कोच अनिल कुंबले ने कहा कि वह शमी की वापसी को लेकर उत्साहित हैं. कुंबले ने कहा, "जहां तक मैं जानता हूं, वह ठीक है. वह क्वारंटीन के लिए बायो बबल में आ रहे हैं और कुछ दिनों में बाहर हो जाएंगे. मुझे पता है कि चोट के बाद से उन्होंने कोई मैच नहीं खेला है लेकिन वह फिट है. हमें वास्तव में कुछ अभ्यास मैच में उनके खेलने की उम्मीद है."
पिछले साल मोहम्मद शमी ने आईपीएल में शानदार गेंदबाजी की थी. शमी ने आईपीएल 2020 में 14 मैचों में 20 विकेट लिए थे.
यूसुफ पठान की कोरोना रिपोर्ट पॉजिटिव, सचिन के साथ रोड सेफ्टी वर्ल्ड सीरीज में लिया था हिस्सा