IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से का आगाज 19 सितंबर से होने जा रहा है. लंबे इंतजार के बाद आखिरकार दिल्ली कैपिटल्स ने बता दिया है कि आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों में टीम का कप्तान कौन होगा. दिल्ली कैपिटल्स ने श्रेयश अय्यर की वापसी के बावजूद ऋषभ पंत को ही कप्तान बनाए रखने का फैसला किया है. 


दिल्ली कैपिटल्स के रेगुलर कप्तान श्रेयस अय्यर इंग्लैंड के खिलाफ लिमिटिड ओवर्स सीरीज में चोटिल होने की वजह से आईपीएल 14 से बाहर हो गए थे. श्रेयश अय्यर के चोटिल होने के कारण पंत को पिछले सत्र की शुरुआत में कप्तान बनाया गया था. लेकिन अय्यर की वापसी के बाद दिल्ली कैपिटल्स की कप्तान को लेकर सवाल खड़ा हो गया था.


बीसीसीआई की ओर से ऋषभ पंत के कप्तान बने रहने की जानकारी सामने आई है. बोर्ड के एक सीनियर सूत्र ने कहा, ''पिछले सप्ताह स्टार स्पोटर्स ने आईपीएल प्रबंधन की मदद से 14वें सीजन के दूसरे हिस्से के लिये कुछ प्रोमो शूट किए. इंग्लैंड के खिलाफ तीसरे और चौथे टेस्ट के बीच यह शूटिंग की गई. आरसीबी के कप्तान विराट कोहली, मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा, दिल्ली कैपिटल्स के कप्तान ऋषभ पंत और पंजाब किंग्स के कप्तान केएल राहुल इंग्लैंड में हैं.''


यूएई में हैं श्रेयश अय्यर 


प्रोमो शूट से इस बात की जानकारी मिली है कि ऋषभ पंत ही 14वें सीजन के बाकी बचे मैचों के लिए टीम के कप्तान बने रहेंगे. इससे पहले दिल्ली कैपिटल्स के एक सीनियर अधिकारी ने भी ऋषभ पंत के ही कप्तान बने रहने के संकेत दिए थे. अधिकारी का मानना था कि अय्यर को दोबारा टीम की कमान संभालने में थोड़ा और वक्त लगेगा.


बता दें कि कंधे की चोट से उबरकर श्रेयश अय्यर अब पूरी तरह से फिट हो चुके हैं. अय्यर दिल्ली कैपिटल्स के साथ यूएई में ट्रेनिंग कर रहे हैं. बतौर बल्लेबाज आईपीएल 14 के बाकी बचे मैचों के दौरान अय्यर नंबर तीन पर बल्लेबाजी करते हुए नज़र आ सकते हैं. 


Tokyo Paralympics: Pramod Bhagat ने फाइनल में पहुंचकर रचा इतिहास, भारत के लिए एक और मेडल पक्का