IPL 2021: कोरोना वायरस महामारी के बढ़ते कहर के बीच आज से इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन का आगाज होगा. पहले मुकाबले में पांच बार की चैंपियन मुंबई इंडियंस की टक्कर विराट कोहली की रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होने जा रही है. कोविड 19 के सख्त प्रोटोकॉल के बावजूद मुंबई इंडियंस के कप्तान रोहित शर्मा ने आईपीएल खेलने को लकी बताया है.


रोहित शर्मा का कहना है कि बायोबबल के बाहर बहुत सारे लोग अपनी पसंद की गतिविधियों में शामिल नहीं हो पा रहे हैं. रोहित शर्मा ऐसे मुश्किल वक्त में भी क्रिकेट खेलना जारी रहने पर खुद को लकी मानते हैं. रोहित शर्मा ने कहा, ''लोगों को मुश्किल दौर से गुजरना पड़ रहा है. कई लोग काम नहीं कर पा रहे हैं. वे वह काम नहीं कर पा रहे हैं जो उन्हें पसंद है. कम से कम हम भाग्यशाली हैं कि हम वह कर रहे हैं जो हमें पसंद है.''


रोहित शर्मा क्रिकेट खेलकर बेहद खुश हैं. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ''कम से कम मैं क्रिकेट खेलकर खुश हूं जो मुझे पसंद है. यदि हमें तालमेल बिठाना है तो ऐसा करना होगा. प्रयास करें कि आप अपना सर्वश्रेष्ठ कैसे दे सकते हैं. आप बायो बबल की इस जिंदगी को भी जानते हैं.''


पांच बार खिताब जीत चुका है मुंबई इंडियंस


रोहित शर्मा की अगुवाई में मुंबई इंडियंस की टीम रिकॉर्ड पांच बार आईपीएल का खिताब अपने नाम कर चुकी है. रोहित शर्मा की नज़रें इस साल मुंबई इंडियंस को लगातार तीसरा खिताब दिलाने पर हैं.


पिछले दो साल की तुलना में इस बार भी मुंबई इंडियंस की टीम में कोई बड़ा बदलाव देखने को नहीं मिलेगा. रोहित शर्मा को हालांकि पहले मैच में डी कॉक की बजाए क्रिस लिन के साथ मिलकर पारी की शुरुआत करनी पड़ेगी.


IPL 2021: जानिए कौन हैं अब तक सबसे ज्यादा रन बनाने वाले बल्लेबाज