IPL 2021: गेंदबाजों से खुश हैं रोहित शर्मा, लेकिन बल्लेबाजों को इसलिए लगाई लताड़
IPL 2021: रोहित शर्मा ने सनराइजर्स हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के बाद गेंदबाजों के प्रदर्शन की जमकर तारीफ की है. लेकिन रोहित शर्मा अपने बल्लेबाजों के प्रदर्शन से बेहद निराश हैं.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के शनिवार को खेले गए मुकाबले में मुंबई इंडियंस ने एक और रोमांचक जीत दर्ज की. कड़ी टक्कर वाले इस मुकाबले में मौजूदा चैंपियन मुंबई इंडियंस ने सनराइजर्स हैदराबाद को 13 रन से हराया. टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने जीत का श्रेय अपने गेंदबाजों को दिया है. लेकिन रोहित शर्मा ने साफ किया है कि मिडिल ओवर्स में मुंबई इंडियंस को बेहतर बल्लेबाजी करनी होगी.
मुंबई के लिए राहुल चाहर और ट्रेंट बोल्ट ने तीन-तीन विकेट लिये जबकि जसप्रीत बुमराह ने चार ओवर में 14 रन देकर एक विकेट लिया. रोहित शर्मा ने कहा, ''गेंदबाजी इकाई ने शानदार प्रदर्शन किया. हमें पता था कि सनराइजर्स के लिए रन का पीछा करना आसान नहीं होगा. जब आपके पास ऐसी पिच हो और गेदबाज योजना के मुताबिक गेंदबाजी करें तो कप्तान के तौर पर आपका काम आसान हो जाता है.''
मुंबई इंडियन्स ने आखिरी ओवरों में पोलार्ड की 22 गेंद में 35 रन की नाबाद पारी के दम पर पांच विकेट पर 150 रन बनाए. इस लक्ष्य का पीछा करते हुए बेहद अच्छी शुरुआत के बावजूद हैदराबाद को 137 रन पर ढेर हो गई.
टॉप पर पहुंची मुंबई इंडियंस
रोहित शर्मा ने मिडिल ओवर्स में अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद जताई है. मुंबई इंडियंस के कप्तान ने कहा, ''मुझे लगा था कि इस पिच पर यह स्कोर अच्छा है. दोनों टीमों ने पावर प्ले का फायदा उठाया. हम बीच के ओवरों में बेहतर बल्लेबाजी कर सकते है. उनकी टीम में राशिद और मुजीब जैसे गेंदबाज थे जिनके खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था. पिच धीमी होते जा रही और ऐसे में स्पिनरों या तेज गेंदबाजों के खिलाफ रन बनाना आसान नहीं था.''
रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के खिलाफ हार के साथ शुरुआत करने वाली मुंबई इंडियंस ने अपने पिछले दोनों मैचों में जीत दर्ज की है. हैदराबाद के खिलाफ मिली जीत के साथ मुंबई इंडियंस प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर पहुंच गई है.
MI vs SRH: हार्दिक पांड्या की फील्डिंग से पलटा मैच, सटीक थ्रो से वॉर्नर और समद को किया रन आउट