IPL 2020: 2013 से ही इंडियन प्रीमियर लीग के ओपनिंग मुकाबले में मुंबई इंडियंस की हार का सिलसिला जारी है. शुक्रवार को आईपीएल के 14वें सीजन के शुरुआती मैच में रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर की टीम ने मुंबई इंडियंस को दो विकेट से हराया. हार के बाद टीम के कप्तान रोहित शर्मा ने बताया है कि उनकी टीम से कहां चूक हुई.


रोहित शर्मा ने कहा कि उनकी टीम ने इस मैच में 20 रन कम बनाए और कुछ गलतियां की, जिस कारण उन्हें हार का सामना करना पड़ा. कप्तान ने कहा, "मेरे ख्याल से हमने अच्छी कोशिश की और अंत तक चुनौती देते रहे. लेकिन बल्ले से हमने 20 रन कम बनाए. हमने इस मुकाबले में कुछ गलतियां भी की."


रोहित शर्मा का कहना है कि उनकी टीम के पास एक-दूसरे को जानने के लिए ज्यादा समय नहीं था. उन्होंने कहा, "लय हासिल करने में समय लग सकता है. टीम में कई नए चेहरे भी हैं और कई खिलाड़ी अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट में खेलते हैं. हमारे पास एक दूसरे को अच्छे से जानने के लिए ज्यादा समय नहीं था."


बता दें कि रोहित शर्मा की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 159 रन बनाए थे. आरसीबी ने बेहद ही रोमांचक मुकाबले में आखिरी गेंद पर जीत हासिल की. 2013 से ही मुंबई इंडियंस को ओपनिंग मैच में हार का सामना करना पड़ रहा है.


रोहित शर्मा हालांकि पहले मैच में अच्छे फॉर्म में नज़र आ रहे थे. रोहित शर्मा ने आईपीएल के 14वें सीजन का पहला चौका और पहला छक्का लगाया. लेकिन 19 के स्कोर पर रोहित शर्मा को रनआउट होकर पवेलियन वापस जाना पड़ा.


DC vs CSK: भावुक हुए श्रेयश अय्यर, टीम के लिए जारी किया बेहद ही खास वीडियो