Virat Kohli Dressing Room Speech: रॉयल चैलेंजर्स बेंगलुरु (RCB) के कप्तान विराट कोहली (Virat Kohli) का इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) की ट्रॉफी जीतने का सपना टूट गया है. उसे सोमवार को एलीमीनेटर मुकाबले में कोलकाता नाइट राइडर्स ( KKR) के हाथों 6 विकेट से हार का सामना करना पड़ा. इसी के साथ कोहली की कप्तानी में आरसीबी एक बार फिर चैम्पियन बनने से चूक गई. उनके नेतृत्व में टीम आखिरी बार आईपीएल में खेल रही थी. 


शारजाह में खेले गए मैच के बाद कोहली ने ड्रेसिंग रूम में स्पीच दी. आरसीबी ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक वीडियो शेयर किया है जिसमें कोहली ने 2021 के सीजन को टीम के लिए शानदार बताया. कोहली ने कहा, 'ईमानदारी से कहूं तो 2016 का सीजन हमारे लिए सबसे खास था, लेकिन मुझे लगता है कि 2021 का सीजन सबसे शानदार रहा. अगर मैं इस सीजन में टीम के प्रदर्शन पर नजर डालता हूं तो एक बात दावे से कहता हूं कि इस साल हमने क्रिकेट को सबसे ज्यादा एन्जॉय किया.' कोहली ने आगे कहा कि इस ग्रुप का हिस्सा होना अपने आप में मेरे लिए खास है. जिस तरह से हमने हार और जीत को हैंडल किया, वो बहुत खास है. 






कोहली बोले-निराश हैं लेकिन टूटे नहीं


विराट कोहली ने आगे कहा कि यहां तक पहुंचने के लिए हमने मेहनत की. हां हम निराश जरूर हैं लेकिन टूटे नहीं हैं. हमें अपने खेल पर गर्व है. इस फ्रेंचाइजी में मुझे 9 साल तक कप्तानी का मौका मिला और इसके लिए आपका हमेशा शुक्रगुजार रहूंगा. बता दें कि 2016 का सीजन निजी तौर पर कोहली के लिए भी बेहतरीन रहा था. उन्होंने उस सीजन में 973 रन बनाए थे. कोहली ने इस दौरान 4 शतक जड़े थे. उनका स्ट्राइक रेट 152.03 का रहा था. 


कोहली ने आईपीएल-14 का दूसरा चरण शुरू होने से पहले आरसीबी की कप्तानी से इस्तीफा देने का ऐलान किया था. उन्होंने कहा था कि इस सीजन के बाद वह आरसीबी के कप्तान नहीं रहेंगे. वह 2013 से इस टीम को लीड कर रहे थे. कोहली को डैनियल विटोरी की जगह टीम की कमान सौंपी गई थी.  


ये भी पढ़ें- 


IPL 2021: हार के बाद निराश नजर आए RCB के प्लेयर्स, फ्रेंचाइजी ने शेयर किया Dressing Room का इमोशनल वीडियो


IPL 2021: कोहली की कप्तानी पर गंभीर ने उठाए सवाल, बोले- खिताब जीतने के लिए केवल पैशन और एनर्जी ही काफी नहीं