IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में कल पंजाब किंग्स और राजस्थान रॉयल्स की टीमें आमने-सामने होंगी. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन ने मैच से पहले बड़ा बयान देते हुए कहा है कि, आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया में जगह नहीं मिलने से वो बेहद निराश हैं. संजू ने कहा कि, भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हमेशा से ही उनका सपना रहा है और वो स्क्वॉड में शामिल नहीं किए जाने से निराश हैं. साथ ही उन्होंने ये भी कहा कि, फिलहाल ये समय अफसोस करने का नहीं है, बल्कि इस समय उन्हें अपने माइंड को फोकस में रखना है और आईपीएल में अपनी टीम के लिए बेहतर प्रदर्शन करना है.
संजू ने बताया, "अब जबकि टी20 वर्ल्ड कप के लिए टीम इंडिया का सिलेक्शन हो चुका है, तो ये बात मुझे और डिस्ट्रैक्ट नहीं करेगी. अब अपना सारा फोकस और एनर्जी आईपीएल के इस दूसरे फेज में लगा सकता हूं. हालांकि मैं ये मानता हूं की टीम इंडिया में जगह नहीं बना पाना मेरे लिए बेहद निराशा से भरा था. भारत के लिए वर्ल्ड कप खेलना हर खिलाड़ी का सबसे बड़ा सपना होता है और मैं भी लंबे समय से इसके पूरा होने का इंतजार कर रहा हूं."
साथ ही उन्होंने कहा, "जैसा कि हमेशा ही कहा जाता है टीम में सिलेक्शन प्लेयर्स के हाथों में नहीं है, इसलिए इस समय जरुरी है कि आप उस बात पर फोकस करें जो एक खिलाड़ी के तौर पर आपके कंट्रोल में है. आपको अपनी सोच में ये मैच्यूरिटी दिखाने की जरुरत है."
श्रीलंका दौरे की विफलता बनीं संजू के सिलेक्ट नहीं होने का कारण