IPL 2021, RR vs MI: राजस्थान और मुंबई के बीच होगी कांटे की टक्कर, ये खिलाड़ी बदल सकते हैं मैच का रुख
RR vs MI Match 51: दोनों ही टीमों के लिए यह काफी महत्वपूर्ण मैच है. जो टीम इस मैच को हारेगी, वह आईपीएल 2021 की प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
IPL 2021: आईपीएल (IPL 2021) में मंगलवार को सीजन की ऐसी टीमों के बीच मुकाबला होगा, जिन्हें प्लेऑफ में पहुंचने की उम्मीदों को बरकरार रखने के लिए हर हाल मे जीत दर्ज करनी होगी. राजस्थान रॉयल्स (RR) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच यह मैच शारजाह क्रिकेट स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल दोनों टीमों के 12 मैचों में 10 अंक हैं. रोहित शर्मा (Rohit Sharma) की अगुवाई वाली मुंबई इंडियंस (MI) का आईपीएल (IPL 2021) के दूसरे चरण में अभियान अच्छा नहीं रहा और उसने अने पिछले पांच में से चार मुकाबले हारे हैं. उसे एकमात्र जीत पंजाब किंग्स (PBKS) के खिलाफ मिली थी. राजस्थान का हाल भी कुछ ऐसा ही है और उसने पिछले मैच में चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) को हराकर खुद को प्लेऑफ की दौड़ में बरकरार रखा है.
किस टीम का पलड़ा है भारी?
मुंबई और राजस्थान के बीच हुए अब तक आईपीएल में कुल 24 मुकाबले हुए हैं. इनमें से अधिकतर मैच काफी रोमांच रहे और दोनों टीमों का प्रदर्शन लगभग एक जैसा रहा है. मुंबई इंडियंस ने 24 में से 12 मैच जीते हैं, तो वहीं राजस्थान रॉयल्स ने 11 मैचों में जीत हासिल की है. इसके अलावा दोनों टीमों के बीच एक मुकाबला ड्रॉ रहा है. पिछले आंकड़ों के हिसाब से देखें, तो दोनों टीमें बराबरी की टक्कर देंगी. ऐसे में यह मैच काफी रोमांचक होने की उम्मीद है.
जीत के बाद भी प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी
आपको जानकर हैरानी होगी कि इस मैच में जो भी टीम जीतेगी, उसके लिए भी प्लेऑफ की राह आसान नहीं होगी. इस मैच की विजेता टीम 12 अंक हासिल कर लेगी और चौथे स्थान के लिए लड़ेगी, जहां फिलहाल कोलकाता नाइट राइडर्स की टीम मौजूद है. टीमों को टूर्नामेंट में आगे जाने के लिए अपने रन रेट को बेहतर करने की जरूरत है. अगर इनमें से जो टीम बेहतर रन रेट के साथ मैच जीतेगी, उसके प्लेऑफ में जाने की संभावना बढ़ जाएगी, जबकि हारने वाली टीम प्लेऑफ की रेस से बाहर हो जाएगी.
दोनों टीमों के इन खिलाड़ियों पर रहेंगी सभी की नजरें
राजस्थान की ओर से यशस्वी जायसवाल और शिवम दुबे ने चेन्नई के खिलाफ बेहतरीन प्रदर्शन करते हुए टीम को जीत दिलाई थी. इन दोनों बल्लेबाजों ने ताबड़तोड़ बल्लेबाजी कर चेन्नई जैसी मजबूत टीम को शिकस्त देने में अहम भूमिका निभाई थी, ऐसे में एक बार फिर दोनों से बेहतर प्रदर्शन की उम्मीद रहेगी. इनके अलावा कप्तान संजू सैमसन और एविन लुइस भी मैच का रुख बदल सकते हैं.
दूसरी तरफ मुंबई की टीम के अधिकतर बल्लेबाज इस वक्त संघर्ष करते नजर आ रहे हैं. पिछले दिनों कप्तान रोहित शर्मा ने भी बल्लेबाजों के प्रदर्शन को निराशाजनक बताया था. एक बार फिर बल्लेबाजी का दारोमदार रोहित शर्मा, कीरोन पोलार्ड और हार्दिक पांड्या पर होगा. हालांकि मुंबई के गेंदबाजों ने दूसरे चरण में बेहतर किया है. मुंबई के गेंदबाजी कोच शेन बॉन्ड ने भी कहा है कि गेंदबाज टीम को जीत दिलाने की कोशिश करते हैं. जसप्रीत बुमराह, ट्रेंट बोल्ट की जोड़ी टीम को जीत दिलाने में अहम भूमिका निभा सकती है.
यह भी पढ़ेंः RR vs MI: आईपीएल में आज मुंबई और राजस्थान के मैच में बन सकते हैं कई रिकॉर्ड, जानें बड़ी खबर