IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन में मंगलवार को खेले गए मुकाबले में कोलकाता नाइटराइडर्स को मुंबई इंडियंस के हाथों 10 रन से करारी हार का सामना करना पड़ा. मुंबई इंडियंस के खिलाप मिली हार के बाद केकेआर के मालिक शाहरुख खान अपनी टीम के प्रदर्शन से बेहद दुखी हो गए थे. शाहरुख ने इस हार के लिए फैंस से माफी भी मांगी. अब केकेआर से स्टार खिलाड़ी आंद्रे रसेल ने शाहरुख खान के ट्वीट का समर्थन किया है. रसेल ने हालांकि टीम की जोरदार वापसी का दावा भी किया.
आंद्रे रसेल ने कहा है कि वह टीम के मालिक शाहरूख खान के ट्वीट के समर्थन में है और टीम मुंबई इंडियंस के खिलाफ मिली हार से सीख लेगी. रसेल ने कहा, "मैं शाहरूख के ट्वीट का समर्थन करता हूं लेकिन अंत में यह क्रिकेट का खेल है. जब तक खत्म नहीं हो जाए आप सुनिश्चित नहीं हो सकते."
रसेल का कहना है कि अभी रास्ता खत्म नहीं हुआ है. स्टार खिलाड़ी ने कहा, "हमें भरोसा है हमने अच्छे क्रिकेट खेला है. मुझे टीम के खिलाड़ियों पर गर्व है. हम इस हार से निराश हैं लेकिन रास्ता यहीं खत्म नहीं हो रहा है. यह हमारा दूसरा मैच था और हम इससे सीख लेंगे."
रसेल ने दूसरी पारी में बल्लेबाजी करना मुश्किल बताया है. रसेल ने कहा, "इस पिच पर बल्लेबाजी करना मुश्किल था और नए बल्लेबाज के लिए शुरूआत से बड़े हिट लगाना आसान नहीं था. यह काफी चुनौतीपूर्ण था."
गुस्सा हुआ शाहरुख खान
मुंबई इंडियंस के खिलाफ 153 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए केकेआर को आखिरी पांच ओवर में जीत के लिए सिर्फ 30 रन चाहिए थे. लेकिन केकेआर ने अंत में मैच को 10 रन से गंवा दिया.
केकेआर की इस हार पर शाहरुख खान बेहद खफा हो गए थे. हार के तुरंत बाद शाहरुख खान ने अपने गुस्से का इजहार करते हुए ट्वीट किया. शाहरुख खान ने कहा कि केकेआर आपको मानना पड़ेगा कि यह बेहद निराशाजनक प्रदर्शन रहा.
Video: सिर्फ 33 रन बनाकर आउट हुए विराट कोहली का दिखा गुस्सा, बैट से कुर्सी गिराते आए नजर