इंडियन प्रीमियर लीग के 14वें सीजन से पहले राजस्थान रॉयल्स की टीम में बड़ा बदलाव हुआ है. राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ को टीम से रिलीज कर दिया है. इसके साथ ही टीम मैनेजमेंट ने संजू सैमसन पर भरोसा जताते हुए इस सीजन के लिए उन्हें कमान देने का फैसला किया है. लेकिन गौतम गंभीर ने राजस्थान रॉयल्स के संजू सैमसन को कप्तान बनाए जाने के फैसले पर नाराजगी जताई है.


राजस्थान रॉयल्स ने पिछले सीजन में स्टीव स्मिथ की अगुवाई में निराशाजनक प्रदर्शन किया. राजस्थान रॉयल्स पिछले सीजन में आखिरी पायदान पर रही. इसी वजह से राजस्थान रॉयल्स ने स्टीव स्मिथ के स्थान पर पिछले सीजन में टीम के लिए संजू सैमसन को कप्तानी का जिम्मा सौंपा.


जोस बटलर को बताया बेहतर विकल्प


गौतम गंभीर ने जोस बटलर को संजू सैमसन के बजाए कप्तानी के लिए ज्यादा बेहतर विकल्प बताया है. गंभीर ने कहा, ''संजू को कप्तानी सौंपना जल्दबाजी है. जोस बटलर ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि सभी 14 मैच खेलते हैं. सैमसन को हाल ही में टीम इंडिया में जगह मिली है. संजू पर पहले ही टीम में बने रहने का दबाव है.''


गंभीर का मानना है कि संजू सैमसन को कमान देना गलत फैसला साबित हो सकता है. उन्होंने कहा, ''यही लगता है कि संजू को कप्तानी देने का फैसला काफी गलत साबित हो सकता है. मैं एक साल के बाद संजू सैमसन को कप्तान बनाते और उससे पहले जोस बटलर को कमान संभालने का मौका देता.''


बता दें कि बतौर प्लेयर संजू सैमसन का रिकॉर्ड अच्छा रहा है. संजू सैमसन ने पिछले सीजन में करीब 160 के स्ट्राइक रेट से 14 मैच में 375 रन बनाए. संजू अब तक आईपीएल 107 मैच में 27.78 के औसत से और 133.74 के स्ट्राइक रेट से 2584 रन बनाए हैं. संजू सैमसन 2 शतक और 13 अर्धशतक भी जड़ चुके हैं.


रवींद्र जडेजा ने किया चौंकाने वाला खुलासा, फ्रैक्चर के साथ सिडनी टेस्ट में बल्लेबाजी के लिए थे तैयार