IPL 2021: संजू सैमसन को क्रिस मॉरिस से थी बड़ी उम्मीद, लेकिन खुद का बचाव भी किया
IPL 2021: गुरुवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ तीन विकेट से जीत मिली. इस मैच के बाद संजू सैमसन फैंस के निशाने पर हैं. लेकिन राजस्थान रॉयल्स के कप्तान ने खुद का बचाव किया है.
IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के गुरुवार को खेले गए मुकाबले में राजस्थान रॉयल्स को दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ जीत हासिल हुई. 148 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान ने हालांकि 47 रन पर ही पांच विकेट गंवा दिए थे. लेकिन राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन को उम्मीद थी कि उनके स्टार खिलाड़ी डेविड मिलर और क्रिस मॉरिस टीम को जीत दिला देंगे.
डेविड मिलर ने दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ मुकाबले में 62 रन की पारी खेली. वहीं इंडियन प्रीमियर लीग के सबसे महंगे विदेशी खिलाड़ी क्रिस मॉरिस ने साबित कर दिया कि क्यों उन पर टीम ने 16 करोड़ रुपये खर्च किए हैं. मॉरिस ने आखिरी दो ओवर में चार छक्के लगाकर टीम को दो गेंद शेष रहते हुए ही जीत दिला दी.
संजू सैमसन ने कहा, ''मुझे उम्मीद थी. मिलर और मॉरिस का आना बाकी था. लेकिन ईमानदारी से बात करूं तो बेहद मुश्किल लग रहा था जीत हासिल करना. मॉरिस और मिलर ने हमें नामुमकिन सी नज़र आ रही जीत दिला दी.''
संजू ने किया खुद का बचाव
संजू सैमसन का कहना है कि गेंदबाजी के दौरान मैच की स्थिति को जानने की कोशिश की. कप्तान ने कहा, ''मैच की स्थिति को जानने के बारे में बात थी. हमारी शुरुआत बेहद खराब रही. हमने अच्छी गेदंबाजी की. हमारे सभी गेंदबाजों ने अच्छी जगह बॉल डाली.''
संजू सैमसन ने हालांकि मॉरिस की 18 गेंदों में खेली गई 36 रनों की पारी के बावजूद पिछले मैच में उन्हें स्ट्राइक नहीं देने वाले कदम का बचाव किया. संजू ने कहा कि मैं अगर दोबारा भी वो मैच खेलता हूं तो आखिरी गेंद पर स्ट्राइक अपने पास ही रखने की कोशिश करूंगा.
IPL 2021: पहले मैच में कप्तान सैमसन ने नहीं दी थी मॉरिस को स्ट्राइक, अब हुए ट्रोल