आईपीएल 2021 में कल खेले गए एक बेहद रोमांचक मुकाबले में पंजाब किंग्स ने राजस्थान रॉयल्स को 4 रनों से मात दी. 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा करते हुए राजस्थान के लिए संजू सैमसन ने एक शानदार कप्तानी पारी खेलते हुए अंत तक अपनी टीम को मुकाबले में बनायें रखा. हालांकि उनका ये शतकीय प्रयास अंत में नाकाफी साबित हुआ और राजस्थान की टीम 4 रनों के मामूली अंतर से लक्ष्य को पार करने से चूक गयी. सैमसन ने अपनी इस पारी के दूसरे हिस्से को उनकी जिंदगी का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन बताया है. 


63 गेंदों में 12 चौके और 7 छक्कों की मदद से 119 रनों की जबर्दस्त पारी खेलने वाले सैमसन ने पोस्ट मैच प्रेजेंटेशन के दौरान कहा, "अपनी पारी के पहले हिस्से में शुरुआत में मैं बॉल को उतना अच्छे से टाइम नहीं कर पा रहा था. इसके बाद मैंने अपना समय लिया, विपक्षी गेंदबाजों को सम्मान देते हुए केवल एक या दो रन लेने पर ध्यान लगाया. धीरे धीरे मैंने अपनी लय हासिल कर ली और बड़े शॉट लगाने शुरू कर दिए. मेरी इस पारी का दूसरा हिस्सा मेरे अब तक के जीवन का सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन था."


उन्होंने बताया, "मुझे हर शॉट को लगाने के बाद अच्छा महसूस हो रहा था. हालांकि शॉट लगाने के बाद मैं ज्यादा इसके बारे में नहीं सोचता हूं और तुरंत खेल में वापिस आ जाता हूं. यदि मैं ज्यादा समय तक अपनी शॉट के बारे में सोचता हूं या उसपर प्रतिक्रिया देता हूं तो ऐसे में कई बार मैं अपना विकेट भी खो देता हूं." 


अपनी काबिलियत पर है पूरा भरोसा  


सैमसन ने कहा कि, उनकी ये पारी लंबे समय की मेहनत और अपनी काबिलियत पर भरोसा करने का नतीजा है. साथ ही उन्होंने कहा, "मेरे पास इस बात के लिए कोई शब्द नहीं हैं. हम इस मैच को जीतने के बेहद करीब थे. मुझे नहीं लगता मैं इस से बेहतर और कुछ कर सकता था."


आखिरी गेंद पर लगाए अपने शॉट के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, "मैंने अच्छे से वो शॉट टाइम की थी. लेकिन मैं गेंद को बाउंड्री पर खड़े फील्डर से पार नहीं करा पाया. ये सब खेल का हिस्सा है. विकेट धीरे धीरे बेहतर होता जा रहा था और हमें पूरी उम्मीद थी की हम पंजाब के स्कोर को पार कर लेंगे. भले ही हम मैच हार गए हों लेकिन मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है."


यह भी पढ़ें 


KKR vs MI: टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही हैं मुंबई, ये हो सकती है Playing 11


KKR vs MI: आईपीएल में जीत की लय बरकरार रखना चाहेगी केकेआर, ये हो सकती है Playing 11