IPL 2021: आईपीएल फ्रेंचाइजी राजस्थान रॉयल्स को तगड़ा झटका लगा है. तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर आईपीएल सीजन 12 के दूसरे हिस्से से बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड के तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर कोहनी में चोट की वजह से आईपीएल ही नहीं बल्कि इस साल होने वाले टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से भी बाहर हो गए हैं. इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड जोफ्रा आर्चर की चोट पर यह जानकारी दी.
26 साल के जोफ्रा आर्चर ने पिछले सप्ताह अपनी दाहिनी कोहनी का स्कैन कराया था. स्कैन से पता चला कि उनकी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गई है. ईसीबी ने बयान में कहा, ''इंग्लैंड एंड वेल्स क्रिकेट बोर्ड पुष्टि कर सकता है कि तेज गेंदबाज जोफ्रा आर्चर के चोटिल दाहिनी कोहनी का पिछले सप्ताह फिर से स्कैन किया गया. इससे पता चला है कि उनके दाहिनी कोहनी में पुरानी परेशानी फिर से उभर गयी है.''
ईसीबी ने आर्चर के आईपीएल, टी20 वर्ल्ड कप और एशेज सीरीज से बाहर रहने का एलान किया है. ईसीबी की ओर से जारी बयान में कहा गया, ''इस कारण वह भारत के खिलाफ टेस्ट सीरीज, आईपीएल, आईसीसी टी20 विश्व कप और आस्ट्रेलिया में एशेज सीरीज में नहीं खेल पाएंगे.''
2020 की शुरुआत से परेशान हैं आर्चर
जोफ्रा आर्चर पिछले साल दक्षिण अफ्रीका दौरे के बाद से ही कोहनी की चोट से परेशान हैं. जोफ्रा आर्चर ने इस साल की शुरुआत में इंजेक्शन लेकर इंडिया के खिलाफ टेस्ट और टी20 सीरीज में हिस्सा लिया था. लेकिन इसके बाद आर्चर ने हाथ से जुड़ी एक परेशानी की सर्जरी करवाने का फैसला किया.
हाथ की सफल सर्जरी के कुछ ही दिन बाद जोफ्रा आर्चर को कोहनी की सर्जरी से भी गुजरना पड़ा है. आर्चर की कोहनी की दोबारा सर्जरी होगी या नहीं इस पर अभी कुछ नहीं कहा जा सकता है. लेकिन जोफ्रा आर्चर को अब करीब एक साल तक इंटरनेशनल क्रिकेट से दूर रहना पड़ सकता है.