IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे मुकाबले में शनिवार को दिल्ली कैपिटल्स की टक्कर चेन्नई सुपर किंग्स के साथ होगी. दिल्ली कैपिटल्स के नए कप्तान ऋषभ पंत के लिए चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में प्लेइंग 11 का सिलेक्शन बड़ा मुश्किल काम साबित होने वाला है. ऋषभ पंत के सामने दिग्गज खिलाड़ियों का चयन तो समस्या है ही, साथ में क्वारंटीन के नियमों ने उनकी मुसीबत और बढ़ा दी है.
दिल्ली कैपिटल्स की टीम को चेन्नई सुपर किंग्स के खिलाफ मैच में अपने दो फ्रंट लाइन तेज गेंदबाजों रबाडा और नॉर्खिया के बिना ही मैदान पर उतरना होगा. ये दोनों खिलाड़ी 7 अप्रैल को इंडिया पहुंचे हैं. कोविड 19 के प्रोटोकॉल की वजह से इन दोनों खिलाड़ियों को 7 दिन तक क्वारंटीन रहना होगा.
दिल्ली कैपिटल्स पृथ्वी शॉ के शानदार फॉर्म को देखते हुए उन्हें शिखर धवन के साथ ओपनिंग का मौका देगी. नंबर तीन पर दिल्ली कैपिटल्स की टीम स्टीव स्मिथ पर दांव लगा सकती है. कप्तान ऋषभ पंत नंबर चार पर मोर्चा संभालेंगे.
क्रिस वोक्स को मिल सकता है मौका
मिडिल ऑर्डर की कमान दो विदेशी खिलाड़ियो सैम बिलिंग्स और मार्कस स्टोइनिस के हाथों में रह सकती है. इसके अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम चार भारतीय गेंदबाजों रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, इशांत शर्मा और उमेश यादव पर भरोसा जता सकती है.
रबाडा के बैकअप के तौर पर दिल्ली कैपिटल्स के पास क्रिस वोक्स के रूप में बेहद ही अच्छा विकल्प मौजूद है. वोक्स के अलावा दिल्ली कैपिटल्स की टीम टॉम कर्रन को भी प्लेइंग 11 में मौका दे सकती है.
दिल्ली कैपिटल्स की संभावित प्लेइंग इलेवन: शिखर धवन, पृथ्वी शॉ, स्टीव स्मिथ/हेटमायर, ऋषभ पंत (कप्तान और विकेटकीपर), सैम बिलिंग्स, मार्कस स्टोइनिस, रविचंद्रन अश्विन, अमित मिश्रा, क्रिस वोक्स, इशांत शर्मा और उमेश यादव.
IPL में कप्तानी के सफर का आगाज करेंगे ऋषभ पंत, टीम को हैं बड़ी उम्मीदें