Shikhar Dhawan News: आईपीएल (IPL 2021) दिल्ली कैपिटल्स (DC) के लिए अच्छा रहा, लेकिन टीम फाइनल में जगह बनाने से चूक गई. शुरुआती मैचों में बेहतरीन प्रदर्शन करके टीम ने प्लेऑफ में जगह बनाई थी, लेकिन क्वालिफायर I में दिल्ली को चेन्नई (CSK) ने मात दी, तो दूसरे क्वालिफायर II में कोलकाता (KKR) के हाथों शिकस्त झेलनी पड़ी. इस तरह टीम का सफर आईपीएल के इस सीजन में खत्म हो गया. दिल्ली की टीम क्वालिफायर II में हार मिलने के बाद काफी भावुक नजर आई. इसकी कई तस्वीरें सोशल मीडिया पर काफी वायरल हुईं. अब टीम के सीनियर बल्लेबाज शिखर धवन (Shikhar Dhawan) ने ट्विटर पर पोस्ट के जरिए अपनी भावनाएं व्यक्त की हैं.
ट्विटर पर शिखर धवन ने यह लिखा
शिखर धवन ने शुक्रवार को ट्विटर पर भावुक पोस्ट किया. धवन ने कहा, उन्होंने और उनकी टीम ने मैदान पर अपना सर्वश्रेष्ठ दिया, लेकिन आईपीएल 2021 के फाइनल में पहुंचने के लिए कुछ कमी रह गई. दिल्ली की टीम ग्रुप चरण में अंक तालिका में शीर्ष पर थी, लेकिन क्वालीफायर-2 में उसे कोलकाता नाइट राइडर्स के खिलाफ तीन विकेट से हार का सामना करना पड़ा और वह टूर्नामेंट से बाहर हो गई. धवन ने लिखा, "दिल्ली के लिए यह अच्छा सीजन रहा. हमने अपना सबकुछ दिया, लेकिन दुर्भाग्य से कुछ कमी रह गई. मैंने हर पल का आंनद लिया और मैं अगले सीजन के लिए तैयार हूं."
एनरिक नॉर्खिया बोले- 'टीम पर गर्व'
इस बीच धवन के साथी खिलाड़ी दक्षिण अफ्रीका के तेज गेंदबाज एनरिक नॉर्खिया ने कहा है कि उन्हें आईपीएल ट्रॉफी नहीं जीत पाने का दुख है, लेकिन दिल्ली ने इस सीजन जो हासिल किया उस पर उन्हें गर्व है. नॉर्खिया ने आईपीएल में इस बार बेहतरीन प्रदर्शन किया था. उन्होंने 8 मैचों में 12 विकेट चटकाकर टीम को प्लेऑफ में पहुंचने में अहम भूमिका निभाई थी. इस सीजन में दिल्ली के गेंदबाजों ने बढ़िया प्रदर्शन किया, लेकिन क्वालिफायर में बल्लेबाजों ने निराश किया, जिसकी वजह से टीम फाइनल में पहुंचने से चूक गई.
यह भी पढ़ेंः
IPL 2021 Final: जानिए टॉस के बाद क्या बोले एमएस धोनी और इयोन मोर्गन?
CSK vs KKR, IPL 2021 Final: पहली बार इस दिग्गज के बिना आईपीएल का फाइनल खेल रही है चेन्नई सुपर किंग्स