IPL 2021: Shivam Dubey ने वापसी के बाद कहा- मुझे ऐसी पारी की बेहद सख्त जरूरत थी
IPL 2021: शिवम दुबे टूर्नामेंट के यूएई शिफ्ट होने के बाद पहली बार खेलने का मौका मिला. शिवम ने 64 रन की पारी खेलकर राजस्थान को जीत दिलाई.
CSK Vs RR: राजस्थान रॉयल्स ने शनिवार रात खेले गए मुकाबले में चेन्नई सुपर किंग्स को मात देकर खुद को प्लेऑफ की रेस में बना रखा है. राजस्थान की जीत के हीरो शिवम दुबे रहे जिन्होंने 64 रन की नाबाद पारी खेलकर मुश्किल लक्ष्य को बेहद आसानी से हासिल कर लिया. शिवम दुबे ने मैच के बाद कहा कि उन्हें इस पारी की बेहद सख्त जरूरत थी.
टूर्नामेंट के यूएई शिफ्ट होने के बाद शिवम दुबे को पहली बार प्लेइंग 11 में शामिल होने का मौका मिला और उन्होंने इसे हाथ से जाने नहीं दिया. दुबे ने मैच के बाद कहा, ''निश्चित तौर पर मुझे और मेरी टीम को इस पारी की सख्त जरूरत थी. यह पारी पूरी तरह से मेरी टीम के लिये थी.''
दुबे ने कहा, ''अभी हम छठे नंबर पर हैं और हमें क्वालीफाई करने की जरूरत है और अगर हम अगले दो मैचों में वास्तव में अच्छा खेल दिखाते हैं तो हम क्वालीफाई कर जाएंगे. इसलिए यह महत्वपूर्ण है.''
मौके का इंतजार कर रहे थे शिवम दुबे
सीएसके को सात विकेट से मात देकर राजस्थान के प्लेऑफ में जाने की संभावना बनी हुई है. दुबे ने प्लेइंग 11 में जगह नहीं मिलने के बारे में कहा, ''यह टीम बैलेंस पर निर्भर करता है. यह कोच, सहयोगी स्टाफ और कप्तान पर निर्भर करता है. मैं मौके का इंतजार कर रहा था. मुझे मौका मिला और मैंने उसका पूरा फायदा उठाया.''
बता दें कि चेन्नई सुपर किंग्स ने इस मुकाबले में पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में 189 रन बनाए थे. राजस्थान रॉयल्स ने इस लक्ष्य को तीन विकेट गंवाकर 17.3 ओवर में ही हासिल कर लिया. राजस्थान की यह टूर्नामेंट में पांचवी जीत थी और उसने 10 प्वाइंट्स के साथ खुद को प्लेऑफ की रेस में बनाए रखा है.
Punjab Kings पर लगा Chris Gayle से बुरा व्यवहार करने का आरोप, पूर्व कप्तान ने उठाए गंभीर सवाल