IPL 2021: SRH और Punjab Kings को लगा झटका, IPL के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान
Jonny Bairstow and Dawid Malan: आईपीएल 2021 (IPL 2021) का दूसरा चरण 19 सितंबर 2021 से यूएई (UAE) में खेला जाएगा. इससे पहले दोनों खिलाड़ियों ने लीग से अपना नाम वापस ले लिया है.
![IPL 2021: SRH और Punjab Kings को लगा झटका, IPL के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान IPL 2021 Shock to SRH and Punjab Kings Jonny Bairstow and Dawid Malan pull out of the remainder of IPL 2021 IPL 2021: SRH और Punjab Kings को लगा झटका, IPL के दूसरे चरण में नहीं खेलेंगे जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/09/11/906a4b0861e96e8040d52739e0d37ec7_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021 Second Phase: आईपीएल 2021 (IPL 2021) के दूसरे चरण से पहले सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) और पंजाब किंग्स (Punjab Kings) को बड़ा झटका लगा है. सलामी बल्लेबाज जॉनी बेयरस्टो (Jonny Bairstow) और डेविड मालन (Dawid Malan) ने आईपीएल से नाम वापस ले लिया है. अब दोनों खिलाड़ी 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो रहे टूर्नामेंट में नहीं खेलेंगे. पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर डेविड मलान के नाम वापस लेने की पुष्टि की. टीम ने बताया कि मलान की जगह एडन मार्करम (Aiden Markram) को शामिल किया जाएगा.
पहले चरण में बेहतरीन फॉर्म में थे बेयरस्टो
आईपीएल 2021 के दूसरे चरण में बेयरस्टो और मलान संयुक्त अरब अमीरात में नहीं उतरेंगे. बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद के लिए खेलते थे, जबकि मलान को आईपीएल 2021 की नीलामी में पंजाब किंग्स ने खरीदा था. यह सनराइजर्स हैदराबाद के लिए एक बड़ा झटका है, क्योंकि बेयरस्टो 2019 में अपने आईपीएल डेब्यू के बाद से टीम के ओपनिंग बल्लेबाज रहे हैं. बेयरस्टो आईपीएल 2021 के पहले हाफ में अच्छी फॉर्म में थे और उन्होंने 7 मैचों में 248 रन बनाए थे. उन्होंने 2 मैचों में अर्धशतकीय पारी खेली थी.
पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर पुष्टि की
पंजाब किंग्स ने ट्वीट कर मलान के नाम वापस लेने की पुष्टि की. टीम ने बताया कि एडन मार्कराम शेष सीज़न के लिए डेविड मालन की जगह लेंगे ! डेविड मलान पंजाब किंग्स की प्लेइंग इलेवन में नियमित रूप से शामिल नहीं रहे. आईपीएल के इस सीजन के पहले चरण में सीजन निलंबित होने से पहले मलान ने केवल एक मैच खेला था. मलान यूके में प्रतिस्पर्धी क्रिकेट खेलना जारी रखेंगे, क्योंकि उन्हें वारविकशायर के खिलाफ काउंटी मैच के लिए यॉर्कशायर की टीम में नामित किया गया है.
🚨 UPDATE: Dawid Malan will not be travelling to UAE for the remainder of #IPL2021.
— Punjab Kings (@PunjabKingsIPL) September 11, 2021
He will be taking some time off to be with his family ahead of the #T20WorldCup and Ashes. #SaddaPunjab #PunjabKings pic.twitter.com/3ZUEDVZ2Ui
19 सितंबर को खेला जाएगा दूसरा चरण
इंडियन प्रीमियर लीग (IPL) के 14वें सीज़न का दूसरा चरण 19 सितंबर से संयुक्त अरब अमीरात (UAE) में खेला जाएगा. आईपीएल 2021 की शुरुआत 9 अप्रैल से भारत में हुई थी, लेकिन कुछ खिलाड़ियों के कोरोना संक्रमित होने के बाद इसे अनिश्चित काल के लिए स्थगित कर दिया गया था. अब इसके दूसरे लेग की शुरुआत यूएई में होगी. 19 सितंबर को चेन्नई सुपर किंग्स (CSK) और मुंबई इंडियंस (MI) के बीच मैच से आईपीएल 2021 के दूसरे चरण की शुरुआत होगी. यह मैच शाम 07:30 बजे से दुबई में खेला जाएगा. पहले की तरह दूसरे लेग में भी दोपहर के मैच 03:30 बजे और शाम के मैच 07:30 बजे से खेले जाएंगे.
यह भी पढ़ेंः
IND vs ENG: माइकल वॉन ने मैनचेस्टर टेस्ट रद्द होने पर उठाए सवाल, कहा- यह सब पैसे और IPL के लिए हुआ
सुनील गावस्कर ने बीसीसीआई की इस पहल को बताया शानदार, 2008 की घटना को किया याद
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)