IPL 2021: इंडियन प्रीमियर लीग सीजन 14 के दूसरे हिस्से की शुरुआत से पहले दिल्ली कैपिटल्स को बड़ी राहत मिलती दिख रही है. 19 सितंबर से शुरू होने जा रहे आईपीएल सीजन 14 में श्रेयश अय्यर की वापसी तय है. कंधे की चोट से उबर रहे भारतीय बल्लेबाज श्रेयस अय्यर को मुंबई क्रिकेट संघ ने फिटनेस शिविर के लिये 45 सदस्यीय टीम में शामिल किया है.
श्रेयश अय्यर मार्च में इंग्लैंड के खिलाफ वनडे श्रृंखला के दौरान चोटिल हो गया था. इस चोट की वजह से अय्यर आईपीएल 14 का हिस्सा नहीं बन पाए थे. लेकिन कोरोना वायरस की वजह से आईपीएल 14 को बीच में ही स्थगित कर दिया गया. अब श्रेयश अय्यर के पास फिटनेस हासिल करके टीम में वापसी करने का अच्छा मौका है.
अय्यर के अलावा सलिल अंकोला की अगुवाई वाली मुंबई की चयन समिति ने भारतीय टीम के नियमित सदस्यों रोहित शर्मा, अजिंक्य रहाणे, सूर्यकुमार यादव, शार्दुल ठाकुर और पृथ्वी शॉ को भी शिविर के लिये चुना है. दिग्गज सचिन तेंदुलकर के बेटे और बायें हाथ के तेज गेंदबाज अर्जुन को भी टीम में रखा गया है.
फिटनेस शिविर के शेड्यूल का एलान हालांकि अभी तक नहीं किया गया है. मुंबई क्रिकेट संघ ने कहा, ''फिटनेस शिविर का कार्यक्रम उचित समय पर घोषित किया जाएगा.''
श्रेयश अय्यर बन सकते हैं कप्तान
श्रेयश अय्यर पिछले तीन सीजन से दिल्ली कैपिटल्स की अगुवाई कर रहे हैं. अय्यर की अगुवाई में ही दिल्ली कैपिटल्स 2020 में पहली बार आईपीएल का फाइनल खेलने में कामयाब हुई. लेकिन श्रेयश अय्यर के चोटिल होने पर दिल्ली कैपिटल्स ने शानदार फॉर्म में चल रहे ऋषभ पंत को टीम की कमान सौंपने का फैसला किया.
ऋषभ पंत की अगुवाई में दिल्ली कैपिटल्स आईपीएल 14 के प्वाइंट्स टेबल में टॉप पर बना हुआ है. लेकिन माना जा रहा है श्रेयश अय्यर के वापसी करने पर उन्हें टीम की कमान मिलना तय है.
SA Vs IRE: आयरलैंड ने किया कमाल, दक्षिण अफ्रीका को दूसरे वनडे में 43 रन से हराया