IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए हैं. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. अब हैदराबाद को जीत के लिए 165 रन बनाने होंगे. हैदराबाद ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए हैं और देखना दिलचस्प होगा कि टीम के बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे.
सैमसन ने एक बार फिर खेली कप्तानी पारी
संजू सैमसन ने एक बार फिर बेहतरीन बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली. उन्होंने अपनी पारी में 7 चौके और 3 छक्के लगाए. भले ही राजस्थान के एक छोर से विकेट गिरते रहे, लेकिन सैमसन टिके रहे और टीम को 164 रनों के स्कोर तक पहुंचाया. पिछले मैच में भी सैमसन ने अर्धशतक लगाया था, हालांकि वे टीम को जीत नहीं दिला पाए थे.
ऐसा रहा पहली पारी का रोमांच
कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की शुरुआत खराब रही और एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला. यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हो गए. इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 4 रन ही बना सके. हालांकि सैमसन एक छोर पर टिके रहे और लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. महिपाल लोमरोर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. रियान पराग शून्य पर आउट हो गए और राहुल तेवतिया 0 पर नाबाद रहे.
ऐसा रहा हैदराबाद के गेंदबाजों का प्रदर्शन
हैदराबाद की गेंदबाजी की बात करें तो सिद्धार्थ कौल ने सबसे ज्यादा 2 विकेट हासिल किए. संदीप शर्मा भुवनेश्वर कुमार और राशिद खान ने एक-एक विकेट हासिल किया. पारी के आखिरी ओवर में सिद्धार्थ कौल ने बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए केवल 4 रन दिए और 2 विकेट हासिल किए.
हैदराबाद को मिला 165 रनों का लक्ष्य
हैदराबाद को जीत के लिए 20 ओवर में 165 रन बनाने होंगे. टीम ने इस मुकाबले के लिए प्लेइंग इलेवन में कई बदलाव किए हैं, ऐसे में देखना होगा कि नए बल्लेबाज कैसा प्रदर्शन करेंगे. हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं. उन्होंने चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है, जबकि जैसन रॉय, अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग भी एकादश में शामिल हैं. डेविड वार्नर इस मुकाबले से बाहर हैं.
यह भी पढ़ेंः IPL 2021: मुंबई इंडियंस की हार को लेकर बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान Rohit Sharma, बोले- 'हमें वापसी करने की जरूरत'