IPL 2021: राजस्थान रॉयल्स (RR) के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने दुबई इंटरनेशनल क्रिकेट स्टेडियम में सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ खेले जा रहे आईपीएल 2021 (IPL 2021) के 40वें मुकाबले में टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का फैसला किया. राजस्थान ने इस मुकाबले के लिए टीम में एविन लुइस और क्रिस मॉरिस को प्लेइंग इलेवन में शामिल किया है, जबकि उसके युवा खिलाड़ी कार्तिक त्यागी (Karthik Tyagi) चोट के कारण इस मैच में शामिल नहीं हैं. हैदराबाद ने इस मुकाबले के लिए टीम में चार बदलाव किए हैं. उन्होंने चोटिल खलील अहमद की जगह सिद्धार्थ कौल को शामिल किया है जबकि जैसन रॉय, अभिषेक शर्मा और प्रियम गर्ग भी प्लेइंग इलेवन में शामिल हैं. डेविड वार्नर इस मुकाबले से बाहर हैं.


सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) की प्लेइंग इलेवन
जेसन रॉय, रिद्धिमान साहा (विकेटकीपर), प्रियम गर्ग, केन विलियमसन (कप्तान), अभिषेक शर्मा, जेसन होल्डर, अब्दुल समद, राशिद खान, भुवनेश्वर कुमार, संदीप शर्मा, सिद्धार्थ कौल.






राजस्थान रॉयल्स (RR) की प्लेइंग इलेवन
एविन लुइस, यशस्वी जायसवाल, संजू सैमसन (कप्तान और विकेटकीपर), लियाम लिविंगस्टोन, महिपाल लोमरोर, रियान पराग, राहुल तेवतिया, क्रिस मॉरिस, जयदेव उनादकट, चेतन सकारिया, मुस्तफिजुर रहमान. 






टॉस के बाद क्या बोले हैदराबाद के कप्तान


सनराइजर्स हैदराबाद के कप्तान केन विलियमसन ने कहा कि कुछ युवा खिलाड़ियों को मौके मिल रहे हैं. डेविड वॉर्नर की जगह जेसन रॉय को शामिल किया गया है. मनीष पांडे, केदार जाधव ये मैच नहीं खेल रहे हैं. वहीं उनके स्थान पर प्रियम गर्ग, अभिषेक शर्मा खेल रहे हैं. चोटिल खलील की जगह सिद्धार्थ कौल को मौका दिया गया है. हमने बहुत सारे बदलाव किये हैं. आज का मैच अलग है. इसलिए यह महत्वपूर्ण है कि युवा अच्छा प्रदर्शन करें. हम एक टीम के रूप में साथ प्रदर्शन करना चाहते हैं.


देखें दोनों टीमों के हेड टू हेड आंकड़े (SRH vs RR Head to Head) 
दोनों टीमों के पिछले आंकड़ों पर नजर डालें, तो हैदराबाद और राजस्थान की टीमें बराबर दिखती हैं. राजस्थान रॉयल्स और सनराइजर्स हैदराबाद की टीमों के बीच अब तक 14 मुकाबले खेले गए हैं, जिसमें 7 मैचों में हैदराबाद जीती है, तो 7 मुकाबले राजस्थान के नाम रहे हैं. हालांकि इस सीजन में हैदराबाद प्लेऑफ से लगभग बाहर हो चुकी है. दूसरी तरफ राजस्थान की प्लेऑफ की उम्मीदें अभी जिंदा हैं.  


यह भी पढ़ेंः IPL 2021: मुंबई इंडियंस की हार को लेकर बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान Rohit Sharma, बोले- 'हमें वापसी करने की जरूरत'


The Kapil Sharma Show: Mohammad Kaif ने किया खुलासा, बताया कैसे बनाई थी Shoaib Akhtar की 'बेज्जती' करने की प्लानिंग