SRH vs RR: आईपीएल (IPL 2021) में सोमवार रात सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) ने राजस्थान रॉयल्स (RR) की टीम को 7 विकेट से हरा दिया. हैदराबाद की तरफ से ओपनर जेसन रॉय ने सर्वाधिक 60 रनों की पारी खेली. इसके अलावा टीम के कप्तान केन विलियमसन ने भी शानदार बल्लेबाजी कर नाबाद 51 रन बनाए. राजस्थान की टीम के लिए अब प्लेऑफ की राह काफी मुश्किल हो गई है. राजस्थान रॉयल्स (RR) ने दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम मैच सनराइजर्स हैदराबाद (SRH) के खिलाफ पहले बल्लेबाजी करते हुए निर्धारित 20 ओवर में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. राजस्थान के कप्तान संजू सैमसन (Sanju Samson) ने शानदार बल्लेबाजी करते हुए 57 गेंदों पर 82 रनों की पारी खेली, लेकिन उनकी यह पारी टीम को जीत नहीं दिला सकी. हैदराबाद ने इस मैच के लिए टीम में कई बदलाव किए थे और इसका टीम को पूरा फायदा मिला.


ऐसी रही थी राजस्थान की पारी 


कप्तान संजू सैमसन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया था. राजस्थान की शुरुआत खराब रही और एविन लुईस 6 रनों के निजी स्कोर पर भुवनेश्वर कुमार का शिकार हो गए. इसके बाद कप्तान संजू सैमसन ने यशस्वी जायसवाल के साथ मिलकर पारी को संभाला. यशस्वी जायसवाल 36 रन बनाकर आउट हो गए.  इसके बाद लियाम लिविंगस्टोन 4 रन ही बना सके. हालांकि सैमसन एक छोर पर टिके रहे और लगातार टीम के स्कोर को आगे बढ़ाते रहे. महिपाल लोमरोर ने नाबाद 29 रनों की पारी खेली. रियान पराग शून्य पर आउट हो गए और राहुल तेवतिया 0 पर नाबाद रहे. टीम ने निर्धारित 20 ओवर्स में 5 विकेट के नुकसान पर 164 रन बनाए थे. राजस्थान की तरफ से मुस्तफिजुर रहमान, महिपाल लोमरोर और चेतन सकारिया ने एक-एक विकेट हासिल किया.


ऐसी रही हैदराबाद की पारी 


हैदराबाद में डेविड वॉर्नर की जगह आए जेसन रॉय ने रिद्धिमान साहा के साथ मिलकर टीम को मजबूत शुरुआत दिलाई. हालांकि साहा 18 रनों के निजी स्कोर पर आउट हो गए. इसके बाद बल्लेबाजी करने आए कप्तान केन विलियमसन ने नाबाद 51 रनों की पारी खेलकर टीम को जीत दिला दी. अभिषेक शर्मा ने नाबाद 21 रन बनाए. रियान पराग की किस्मत अच्छी नहीं रही और वे बिना खाता खोले आउट हो गए. कुल मिलाकर जेसन रॉय और विलियमसन की बेहतरीन पारियों की बदौलत हैदराबाद ने राजस्थान को करारी शिकस्त देकर मुकाबला अपने नाम कर लिया. हैदराबाद की तरफ से सिद्धार्थ कौल ने 2, भुवनेश्वर कुमार, राशिद खान और संदीप शर्मा ने एक-एक विकेट हासिल किया. 






राजस्थान के लिए प्लेऑफ की राह हुई मुश्किल


हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से पहले ही लगभग बाहर हो चुकी है, लेकिन इस मैच में हार मिलने से राजस्थान की प्लेऑफ की राह भी बेहद मुश्किल हो गई है. फिलहाल राजस्थान की टीम पॉइंट्स टेबल में 8 अंकों के साथ छठवें स्थान पर है. हालांकि हैदराबाद की टीम प्लेऑफ की दौड़ से लगभग बाहर हो चुकी है. राजस्थान को प्लेऑफ में जगह बनाने के लिए अब अपने अगले सभी मुकाबलों में जीत दर्ज करनी होगी. लेकिन यह आसान नहीं होगा, क्योंकि राजस्थान का अगला मैच रॉयल चैलेंजर्स बैंगलोर के साथ होगा, जो अब जीत की पटरी पर लौट चुकी है.  


यह भी पढ़ेंः IPL 2021: मुंबई इंडियंस की हार को लेकर बल्लेबाजों पर बरसे कप्तान Rohit Sharma, बोले- 'हमें वापसी करने की जरूरत'


IPL 2021: Delhi Capitals के कोच जेम्स होप्स बोले- KKR के साथ बेहद रोमांचक होगा मुकाबला, जानें वजह