IPL 2021: क्रिस गेल के बायो बबल छोड़कर जाने से निराश हैं ये दो दिग्गज क्रिकेटर, पंजाब किंग्स को ठहराया जिम्मेदार
IPL 2021: सुनील गावस्कर और केविन पीटरसन ने कहा है कि गेल एक गेम चेंजर हैं. टूर्नामेंट के आगे के मैचों ने टीम को उनके नहीं होने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
![IPL 2021: क्रिस गेल के बायो बबल छोड़कर जाने से निराश हैं ये दो दिग्गज क्रिकेटर, पंजाब किंग्स को ठहराया जिम्मेदार IPL 2021: sunil gavaskar and kevin pietersen unhappy with chris gayle leaving bio-bubble, thinks punjab kings mishandled their star batsman IPL 2021: क्रिस गेल के बायो बबल छोड़कर जाने से निराश हैं ये दो दिग्गज क्रिकेटर, पंजाब किंग्स को ठहराया जिम्मेदार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2021/10/02/c30b143b98205484897c38d8f4951000_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
IPL 2021: आईपीएल 2021 के दूसरे फेज में पंजाब किंग्स के स्टार बल्लेबाज 'यूनिवर्स बॉस' क्रिस गेल ने बायो बबल छोड़ सबको चौंका दिया था. भारत के पूर्व कप्तान और महान बल्लेबाज सुनील गावस्कर और इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने गेल के इस फैसले के लिए पंजाब किंग्स को जिम्मेदार ठहराया है. साथ ही दोनों ने कहा है कि गेल एक गेम चेंजर हैं और टूर्नामेंट के आगे के मैचों ने टीम को उनके नहीं होने का बड़ा नुकसान उठाना पड़ सकता है.
बता दें कि, पंजाब किंग्स ने एक बयान जारी कर क्रिस गेल के आईपीएल के बायो बबल से अलग होने की जानकारी दी थी. अपने बयान में पंजाब किंग्स ने कहा था कि, "क्रिस गेल आगामी टी20 वर्ल्ड कप के लिए खुद को तैयार करना चाहते हैं. इसलिए उन्होंने फ्रेंचाइजी के सामने बायो बबल छोड़ने की इच्छा जाहिर की थी." हालांकि सभी गेल के इस फैसले का सम्मान कर रहे हैं, लेकिन पिछले कुछ समय में पंजाब किंग्स ने जिस तरह से टी20 इतिहास के इस सबसे विध्वंसक बल्लेबाज को हैंडल किया है उसको लेकर टीम मैनेजमेंट की कड़ी आलोचना भी हो रही है.
गावस्कर ने गेल को बताया गेम चेंजर
भारत के महान पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर ने कहा कि, "अगर क्रिस गेल जैसा गेम चेंजर टीम में नहीं शामिल है तो सौ प्रतिशत ये पंजाब की टीम के लिए एक बड़ा नुकसान है. पिछले कुछ समय से वो लगातार प्लेइंग इलेवन से अंदर बाहर होते रहे हैं. मुझे नहीं पता कि इसके पीछे टीम मैनेजमेंट की क्या वजह है. ये सही है कि वो अब 40 साल से अधिक उम्र के हो गए हैं और पहले की तरह लगातार बड़ी पारी नहीं खेल सकते हैं. इसके बावजूद अब भी वो एक बहुत बड़े गेम चेंजर हैं. गेल स्टॉर्म के तीन ओवर किसी भी विरोधी टीम को मैच से बाहर कर सकते हैं."
गेल को नहीं मिला सही ट्रीटमेंट
इंग्लैंड के पूर्व कप्तान केविन पीटरसन ने कहा कि, "मुझे नहीं लगता कि उन्हें सही तरह से ट्रीट किया गया है. ऐसा लग रहा था जैसे उनकी टीम उनका इस्तेमाल कर अब बस उनसे छुटकारा पाना चाहती थी. ये सब छोड़िए, टीम ने गेल के बर्थडे पर भी उन्हें प्लेइंग इलेवन में शामिल नहीं किया. वो अब 42 साल के हैं, अगर वो ख़ुश नहीं हैं तो वो जो भी करना चाहते हैं उन्हें करने दिया जाना चाहिए."
यह भी पढ़ें
PBKS vs KKR: जीत पर कप्तान राहुल ने कहा- 'हमें अब ऐसे करीबी मैच खेलने की हो गई है आदत'
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)