IPL 2021: कोलकाता नाइट राइडर्स के लिए ऑलराउंडर वेंकटेश अय्यर ने इस आईपीएल में अब तक बेहद ही शानदार प्रदर्शन किया है. भारत में खेले गए आईपीएल के पहले फेज के बाद केकेआर की टीम पॉइंट्स टेबल में सातवें स्थान पर मौजूद थी और उसका प्लेऑफ में पहुंचना बेहद मुश्किल नजर आ रहा था. लेकिन टीम ने यूएई में खेले जा रहे इस दूसरे फेज में शानदार वापसी की है और टीम एक बार फिर मजबूती से प्लेऑफ में जगह बनती दिखाई दे रही है. टीम की इस सफलता में सबसे बड़ा योगदान अय्यर का है. जिन्होंने ना सिर्फ बतौर ओपनर टीम के लिए रन बनाए हैं बल्कि इन मैचों में कई अहम विकेट भी अपने नाम किए हैं. भारत के महान पूर्व सलामी बल्लेबाज सुनील गावस्कर और संजय मांजरेकर भी वेंकटेश अय्यर के मुरीद हो गए हैं और उन्होंने अय्यर को भविष्य में टीम इंडिया के लिए भी एक बड़ी खोज बताया है.


भारत के पूर्व ओपनर संजय मांजरेकर का मानना है कि केकेआर का ये युवा बल्लेबाज आईपीएल के अगले ऑक्शन में भारी भरकम रकम देकर खरीदा जा सकता है. मांजरेकर के मुताबिक, "अय्यर ने जिस तरह का प्रदर्शन किया है वो कोई तुक्का नहीं है. मेरे ख्याल से वो आईपीएल के अगले ऑक्शन में 12 से 14 करोड़ की भारी भरकम राशि पर खरीदें जा सकतें हैं. फ़र्स्ट क्लास और लिस्ट ए क्रिकेट में भी उनका रिकॉर्ड शानदार है. साथ ही डोमेस्टिक टी20 और अब आईपीएल दोनों ही जगह उनका बल्लेबाजी का स्ट्राइक रेट बहुत जबर्दस्त है. साथ ही ये एक उपयोगी गेंदबाज भी है और उन्होंने कुछ मैचों में अच्छी गेंदबाजी भी की है." 


गावस्कर भी हुए अय्यर के मुरीद 


टीम इंडिया के महान पूर्व ओपनर और कप्तान सुनील गावस्कर ने भी वेंकटेश अय्यर की जमकर तारीफ की है. गावस्कर का मानना है कि टीम इंडिया को लंबे समय से अय्यर जैसे ऑलराउंडर की तलाश थी. उन्होंने कहा है कि, "बतौर बल्लेबाज अय्यर गेंदबाजों पर हावी होकर खेलते हैं और टीम को तेजतर्रार शुरुआत दिलाने में माहिर हैं. वहीं साथ ही वो सटीक यॉर्कर भी डाल सकते हैं जो कि डेथ ओवर्स में टीम के बेहद काम आ सकती है. मेरा मानना है कि वो जल्द ही टीम इंडिया में अपनी जगह बना सकते हैं."


इस साल यूएई में अय्यर ने किया है डेब्यू 


मध्य प्रदेश के 26 साल के बल्लेबाज वेंकटेश अय्यर ने इस साल यूएई में खेले जा रहे दूसरे फेज में अपना आईपीएल डेब्यू किया है. वो अब तक छह मैचों में 201 रन बना चुके हैं. साथ ही उन्होंने 3 विकेट भी अपने नाम किए हैं. टीम इंडिया को फिलहाल जिस फास्ट बॉलिंग ऑलराउंडर की तलाश है अय्यर उस पर खरा उतरते दिखाई दे रहे हैं. हार्दिक पांड्या की फिटनेस को देखते हुए ये भविष्य में टीम इंडिया के लिए शानदार ऑलराउंडर साबित हो सकते हैं. 


यह भी पढ़ें 


IPL 2021: मैदान में नजर आए डेविड वॉर्नर, स्टैंड्स से अपनी टीम सनराइजर्स हैदराबाद के लिए किया चीयर, देखें वीडियो


T20 World Cup: आईसीसी ने किया बड़ा फैसला, स्टेडियम में 70 फीसदी दर्शक क्षमता के साथ खेले जाएंगे टी20 वर्ल्ड कप के मैच