IPL 2021, SRH vs DC: सनराइजर्स के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोरोना पॉजिटिव, लेकिन तय समय पर शुरू होगा मैच
SRH vs DC Match: टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं और फिलहाल वे आइसोलेशन में हैं, लेकिन टीम का दिल्ली कैपिटल्स के खिलाफ शाम को होने वाला मैच तय समय पर खेला जाएगा.
SRH vs DC Match Update: सनराइजर्स हैदराबाद के तेज गेंदबाज टी नटराजन कोविड-19 पॉजिटिव पाए गए हैं. इसको लेकर सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच बुधवार शाम को खेले जाने वाले मैच पर संशय की स्थिति थी, लेकिन बीसीसीआई ने यह साफ कर दिया है कि दोनों टीमों के बीच मैच तय समय पर दुबई इंटरनेशनल स्टेडियम में खेला जाएगा. फिलहाल नटराजन और उनके संपर्क में आने वाले खिलाड़ियों व स्टाफ के अन्य सदस्यों को आइसोलेट कर दिया है और मेडिकल टीम उनकी निगरानी कर रही है.
स्क्वैड के इन लोगों को भी किया गया आइसोलेट
मेडिकल टीम ने खिलाड़ी के संपर्क में आने वाले 6 सदस्यों की पहचान की है, जिनमें टीम के अहम बल्लेबाज विजय शंकर, टीम मैनेजर विजय कुमार, फिजियोथेरेपिस्ट श्याम सुंदर जे, डॉक्टर अंजना वन्नन, लॉजिस्टिक मैनेजर तुषार खेडकर और नेट गेंदबाज पेरियासामी गणेशन शामिल हैं. इन सभी को आइसोलेशन में रखा गया है.
NEWS - Sunrisers Hyderabad player tests positive; six close contacts isolated.
— IndianPremierLeague (@IPL) September 22, 2021
More details here - https://t.co/sZnEBj13Vn #VIVOIPL
बीसीसीआई विज्ञप्ति के अनुसार, "सनराइजर्स हैदराबाद का खिलाड़ी टी नटराजन आरटी-पीसीआर जांच में कोविड-19 पॉजिटिव आया है. खिलाड़ी ने खुद को बाकी टीम से अलग कर लिया है और उन्हें अभी कोई लक्षण नहीं दिख रहे. बाकी टीम का स्थानीय समयानुसार आज सुबह 5 बजे आरटी-पीसीआर परीक्षण कराया गया, जिसमें करीबी संपर्क भी शामिल हैं. सभी की रिपोर्ट नेगेटिव आई है. जिसके परिणामस्वरूप सनराइजर्स हैदराबाद और दिल्ली कैपिटल्स के बीच आज रात को होने वाला मैच दुबई में दुबई अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में तय कार्यक्रम के अनुसार खेला जायेगा."
यह भी पढ़ेंः Virat Kohli के खेल में कप्तानी छोड़ने के बाद नहीं होगा बदलाव, पूर्व दिग्गज क्रिकेटर ने किया दावा
Sunrisers Hyderabad की टीम में होगी David Warner की वापसी, नटराजन का खेलना भी तय
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)