IPL 2021 Team Auction: आईपीएल की नई टीमों के लिए नीलामी 17 अक्टूबर को होगी ! जानें कहां होगी यह प्रक्रिया
IPL 2021 Team Auction Date: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में दो नई टीमें जुड़ जाएंगी. इसके साथ ही आईपीएल में मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है.
IPL New Team Auction: आईपीएल (IPL) के अगले सीजन में दो नई टीमें खेलती नजर आएंगी. इसके लिए नीलामी की प्रक्रिया आगामी 17 अक्टूबर को होने की संभावना है. फिलहाल भारतीय क्रिकेट कंट्रोल बोर्ड (BCCI) ने नीलामी की तारीख और जगह का आधिकारिक तौर पर ऐलान नहीं किया है. लेकिन जल्द ही इसकी घोषणा की जा सकती है. आईपीएल का दूसरा चरण 19 सितंबर से यूएई में शुरू हो जाएगा. इसके खत्म होने के दो बाद ही नीलामी का आयोजन किया जा सकता है.
सूत्रों के मुताबिक बोर्ड 17 अक्टूबर को बोली लगाने की योजना बना रहा है और यह ई-बोली होगी. नीलामी के संबंध में कोई भी स्पष्टीकरण 21 सितंबर तक लिया जा सकेगा. बीसीसीआई ने आईपीएल फ्रेंचाइजी की बोली लगाने के लिये 31 अगस्त को निविदा जारी की थी. निविदा पांच अक्टूबर तक जमा की जा सकती है. यूएई में आईपीएल के दूसरे चरण की समाप्ति के दो दिन बाद ही यह नीलामी हो सकती है, ऐसे में यह कार्यक्रम दुबई या मस्कट में आयोजित किया जा सकता है. देश में कोरोना महामारी को देखते हुए नीलामी के प्रकार के बारे में संदेह था. अब यह लगभग साफ हो चुका है कि ई-नीलामी होगी.
टीम के लिए बोली लगाने के दो चरण होते हैं- कानूनी और वित्तीय. वित्तीय बोली को कानूनी विभाग द्वारा बोलीदाता के योग्यता मानदंड को मंजूरी देने के बाद खोला जाएगा. इन मानदंडों की घोषणा भारतीय बोर्ड ने कुछ हफ्ते पहले की थी. प्रत्येक बोली लगाने वाले के पास कम से कम 2500 करोड़ की कीमत और 3000 करोड़ रुपये का कारोबार होना चाहिए. टीमों का बेस प्राइस 2000 करोड़ रखा गया है. बीसीसीआई ने दो टीमों के लिए 6 शहर शॉर्टलिस्ट किए हैं. इनमें अहमदाबाद, कटक, गुवाहाटी, धर्मशाला, इंदौर और लखनऊ शामिल हैं.
नयी टीमों जो आधार स्थल होंगे उनमें अहमदाबाद, लखनऊ और पुणे भी शामिल हैं. अहमदाबाद का नरेंद्र मोदी स्टेडियम और लखनऊ का इकाना स्टेडियम फ्रेंचाइजी की पसंद हो सकते हैं क्योंकि इन स्टेडियमों की क्षमता अधिक है. दो टीमों के जुड़ने के बाद प्रत्येक टीम के लिए मैचों की संख्या बढ़ाई जा सकती है. हालांकि इसकी अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है. आईपीएल में अब तक प्रत्येक टीम ग्रुप चरण में कुल 14 मैच होम और सात मैच अन्य स्थानों पर खेलती हैं.
IPL 2021: KKR के कोच मैकुलम ने कहा- भारत में आईपीएल के पहले फेज के दौरान बेहद डरे हुए थे सभी लोग