राजस्थान रॉयल्स के टीम डायरेक्टर कुमार संगकारा ने अंतिम ओवर की पांचवी गेंद पर सिंगल लेने की बजाय स्ट्राइक अपने पास रखने के कप्तान संजू सैमसन के निर्णय को सही ठहराया है. 222 रनों के विशाल लक्ष्य का पीछा कर रही राजस्थान की टीम को 20वां ओवर कर रहे पंजाब के गेंदबाज अर्शदीप की अंतिम दो गेंदों पर 5 रनों की दरकार थी. स्ट्राइक पर मौजूद सैमसन ने पांचवी गेंद पर सिंगल लेने से मना कर दिया और स्ट्राइक अपने पास रखी. अंतिम गेंद पर सैमसन ने जोरदार शॉट लगाकर गेंद को सीमा रेखा से पार पहुंचाने का प्रयास किया लेकिन उनकी ये कोशिश नाकाफी रही और स्वीपर कवर पर हुड्डा ने उनका कैच लपक लिया.
पोस्ट मैच कोंफ्रेंस में संगकारा ने कहा, "संजू ने अपनी श्रमता पर भरोसा किया और उसने लगभग हमें मैच जीता भी दिया था. वो बाउंड्री पार करने से पांच या छह यार्ड पीछे रह गए. कई बार जब आप फॉर्म में होते हो और गेंद भी आपके बल्ले पर अच्छे से आ रही होती है तब आपको यकीन होता है कि आप कुछ भी कर सकते हैं. ऐसे समय में आपको आगे आकर जिम्मेदारी लेनी होती है. संजू को भी ऐसा करते देखना एक बेहद सुखद अनुभव था."
संजू अगली बार 10 यार्ड पीछे मारकर हमको मैच जिताएंगे
श्रीलंका के पूर्व दिग्गज बल्लेबाज संगकारा ने साथ ही कहा, "कई बार चीजें इधर-उधर हो सकती हैं लेकिन मेरे लिए प्लेयर्स का खुद पर विश्वास और टीम के प्रति उनका समर्पण ज्यादा मायने रखता है. संजू सैमसन ने भी खुद पर विश्वास किया. इस बार भले ही वो कुछ यार्ड से चूक गए लेकिन मुझे पूरा यकीन है कि अगली बार वो 10 यार्ड पीछे मारकर हमको मैच जिताएंगे."
वहीं आखिरी गेंद पर लगाए अपने शॉट के बारे में बात करते हुए सैमसन ने कहा, "मैंने अच्छे से वो शॉट टाइम की थी. लेकिन मैं गेंद को बाउंड्री पर खड़े फील्डर से पार नहीं करा पाया. ये सब खेल का हिस्सा है. विकेट धीरे धीरे बेहतर होता जा रहा था और हमें पूरी उम्मीद थी की हम पंजाब के स्कोर को पार कर लेंगे. भले ही हम मैच हार गए हों लेकिन मुझे अपनी टीम के प्रदर्शन पर गर्व है."
यह भी पढ़ें
IPL 2021: राजस्थान के गेंदबाज चेतन सकारिया ने लपका निकोलस पूरन का जबर्दस्त कैच, वीडियो हुआ वायरल
KKR vs MI: टूर्नामेंट में अपनी पहली जीत तलाश रही हैं मुंबई, ये हो सकती है Playing 11