IPL 2021: इंग्लैंड के तीन खिलाड़ियों क्रिस वोक्स, जॉनी बेयरस्टो और डेविड मलान ने आईपीएल सीजन 14 के दूसरे हिस्से से अपना नाम वापस ले लिया है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों का यह फैसला उस वक्त आया है जब आईपीएल 14 के दोबारा शुरू होने में सिर्फ एक हफ्ते का वक्त बचा है. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के ऐसे बर्ताव से टीमें बेहद नाराज हैं. इतना ही नहीं एक फ्रेंचाइजी ने तो बीसीसीआई को लेटर लिखकर इस मामले में दखल देने की मांग की है.


क्रिस वोक्स दिल्ली कैपिटल्स का हिस्सा थे, जबकि जॉनी बेयरस्टो सनराइजर्स हैदराबाद की ओर से खेलते हुए दिखाई देते थे. भारत और इंग्लैंड के मैनचेस्टर टेस्ट के रद्द होने के बाद इन खिलाड़ियों ने आईपीएल से पीछे हटने का फैसला किया. इंग्लैंड के खिलाड़ियों के इस रवैये को भारत के प्रति नाराजगी के तौर पर भी देखा जा रहा है. 


एक फ्रेंचाइजी की ओर से दावा किया गया है कि इंग्लैंड के खिलाड़ी ने पहले उपलब्ध होने की जानकारी दी थी. इनसाइट स्पोर्ट्स की रिपोर्ट में कहा गया, ''फ्रेंचाइजी ने अपने खिलाड़ी से बात की थी और उन्होंने 15 सितंबर को इंग्लैंड में उपलब्ध होने की जानकारी दी थी. लेकिन शनिवार को टीम को बताया गया कि वह खिलाड़ी आईपीएल के लिए उपलब्ध नहीं है. यह बर्ताव सही नहीं है और इसकी जानकारी बीसीसीआई को दी गई है.''


सैम और मोईन लेंगे हिस्सा 


फ्रेंचाइजी से जुड़े एक अधिकारी ने इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बर्ताव को गैरजिम्मेदाराना करार दिया है. अधिकारी ने नाम नहीं बताने की शर्त पर कहा है कि वह इंग्लैंड के खिलाड़ियों के बर्ताव को कॉन्ट्रैक्ट के खिलाफ देखते हैं. 


इंग्लैंड के कुछ खिलाड़ियों ने हालांकि आईपीएल में खेलने का फैसला भी किया है. सैम कुर्रन, मोईन अली और लिविंगस्टोन जैसे खिलाड़ी इंग्लैंड से यूएई के लिए रवाना हो चुके हैं. रविवार को इन खिलाड़ियों के यूएई में अपनी टीमों के साथ जुड़ने की उम्मीद है.


IPL 2021 Commentary Panel: स्टार स्पोर्ट्स ने किया कमेंट्री टीम का एलान, सुनील गावस्कर, हर्षा भोगले को मिली जगह